मुंबई। IND vs ENG : क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत और इंग्लैंड के बीच अगले महीने से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग राइट्स अब Jio Hotstar के पास हैं। वहीं, टेलीविजन राइट्स अब भी सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास ही रहेंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, जियो और स्टार नेटवर्क ने मिलकर पिछले एक महीने में यह डील सोनी के साथ साइन की है।
IND vs ENG टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेगी। सीरीज के सभी मैच इंग्लैंड के प्रतिष्ठित स्टेडियमों में खेले जाएंगे।
WI vs IRE : वेस्ट इंडीज ने आयरलैंड को 197 रनों से रौंदा, वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी
5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से होगी शुरू
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज 20 जून 2025 से शुरू हो रही है। दर्शक इस IND vs ENG सीरीज का आनंद टीवी पर सोनी नेटवर्क और ऑनलाइन जियोहॉटस्टार के माध्यम से उठा सकेंगे। दिलचस्प बात यह है कि आईपीएल 2025 का डिजिटल प्रसारण भी जियोहॉटस्टार पर ही किया जा रहा है, जिससे इसकी व्यूअरशिप और अधिक बढ़ी है।
Mohammed Shami का टेस्ट करियर खत्म !, बयान और आंकड़े दे रहे संकेत
व्हाइट बॉल सीरीज भी जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम होगी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनी और जियो-स्टार नेटवर्क के बीच हुआ यह टेम्पररी एग्रीमेंट केवल इस IND vs ENG सीरीज तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि 2026 में इंग्लैंड दौरे के दौरान होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज पर भी लागू होगा। भारत उस दौरे में 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलेगा, और इन सभी मैचों का डिजिटल प्रसारण जियोहॉटस्टार पर ही किया जाएगा।
PBKS vs MI: टॉप 2 के लिए होगी निर्णायक जंग, आज दोनों टीमों की अग्निपरीक्षा
📅 IND vs ENG टेस्ट सीरीज 2025 का शेड्यूल:
टेस्ट नंबर | तारीख | स्थान |
---|---|---|
पहला टेस्ट | 20 – 24 जून | हेडिंग्ले, लीड्स |
दूसरा टेस्ट | 2 – 6 जुलाई | एजबेस्टन, बर्मिंघम |
तीसरा टेस्ट | 10 – 14 जुलाई | लॉर्ड्स, लंदन |
चौथा टेस्ट | 23 – 27 जुलाई | ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर |
पाँचवां टेस्ट | 31 जुलाई – 4 अगस्त | द ओवल, लंदन |