JCL 2022 : वार्ड 58 ने सुपरओवर में मारी बाजी 

0
264

जयपुर। जयपुर क्रिकेट लीग (JCL 2022) में 16 वार्डों के बीच मंगलवार को हुए रोचक मुकाबले में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज के 250 वार्डों के बीच चल रहे इस लीग मुकाबले में क्षेत्रीय लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

WTC Points Table: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर लगाई लंबी छलांग, जानिए भारत कहां

वार्ड 66 की टीम ने 79 रन और वार्ड112 ने 5 विकेट से जीता मैच 

सांगानेर विधानसभा के कॉर्डिनेटर ओमी मोटवानी ने बताया कि वार्ड 66 और वार्ड 72 के बीच मुकाबले में वार्ड 66 की टीम 25 रन से जीती। वार्ड 78 औऱ वार्ड 66 की टीमों के बीच मुकाबले में वार्ड 66 ने 79 रन से जीत हासिल की। वार्ड 72 और वार्ड 78 के बीच हुए खेल में वार्ड 72 ने 13 रन से जीत दर्ज की। बगरू विधानसभा के कॉर्डिनेटिर अशोक चौधरी के अनुसार वार्ड 105 और वार्ड 112 के मुकाबले में वार्ड 112 ने 5 विकेट से जीत हासिल की। दूसरा मैच वार्ड 105 और वार्ड 119 का रहा। इसमें 5 विकेट से वार्ड 119 को विजय मिली। तीसरा मैच वार्ड 112 और वार्ड 119 के बीच मैच हुआ। जिसमें 8 विकेट से वार्ड 112 जीती।

वेस्टइंडीज का भारत दौरा भी खतरे में, BCCI ने दिए संकेत

सुपर ओवर में वार्ड 58 ने मारी बाजी 

विद्याधर नगर के कॉर्डिनेटिर धीरज शर्मा ने बताया कि वार्ड 7 और वार्ड 21 के बीच रोचक मुकाबले में वार्ड 21 ने विजय हासिल की। वार्ड 35 और वार्ड 7 के बीच मैच में वार्ड 35 के खिलाड़ियों ने वार्ड 7 को शिकस्त दी। वार्ड 21 और वार्ड 35 में मैच हुआ। इस मैच को मिलाकर वार्ड 35 की टीम टॉप रही। झोटवाड़ा के कॉर्डिनेटिर प्रेम बागड़ा ने बताया कि वार्ड 44 औऱ वार्ड 51 के बीच मुकाबले में वार्ड 44 विजयी रही। वार्ड 58 और वार्ड 44 के मुकाबले में सुपर ओवर में वार्ड 58 विजयी रही। वार्ड 58 और वार्ड 51 के तीसरे मुकाबले में वार्ड 58 ने जीत दर्ज की। आज खेले गए मैच में वार्ड 44 और वार्ड 51 लीग से बाहर हो गई।

French Cup:  वानेस को 4-0 से शिकस्त देकर अंतिम-16 में पहुंची पीएसजी

मैच कॉर्डिनेटर बनाए 

स्वाधीन फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि यह मैच लगभग एक माह चलेंगे। लीग कमिश्नर अखिलेश अत्री के अनुसार विधानसभा वार मैच कॉर्डिनेटर बनाए गए हैं और उन्हें वार्ड की टीम गठन का काम सौंपा गया है । वही मैचों की पूर्ण जानकारी देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here