मुंबई। Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी कमर की चोट से काफी परेशान हैं। बुमराह इस चोट के चलते पिछले कई मुख्य टूर्नामेंट्स से बाहर होते आए हैं। वो मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी बुमराह नहीं खेल पाए। अब बुमराह की चोट पर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। ये खिलाड़ी अभी और लंबे समय तक खेल से दूर रहने वाला है।
बुमराह फिटनेस हासिल करने के लिए जाएंगे न्यूजीलैंड
एक नई रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह अब न्यूजीलैंड जा सकते हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रबंधकों ने एक कीवी सर्जन को चुना है और तेज गेंदबाज को ऑकलैंड भेजने के लिए व्यवस्था की जा रही है। यह स्पष्ट है कि Jasprit Bumrah अपनी पीठ की सर्जरी कराएंगे, जो उन्हें काफी समय से परेशान कर रही है। रिपोर्ट्स की माने तो उनकी रिकवरी में अभी 20 से 24 सप्ताह लग सकते हैं।
ENG vs BAN: आर्चर की घातक गेंदबाजी और मलान का शतक, इंग्लैंड ने जीता पहला वनडे
सितंबर तक ही कर पाएंगे वापसी
यानी मौजूदा हालातों को देखा जाए तो बुमराह क्रिकेट में सितंबर तक वापसी कर पाएंगे। ऐसे में उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और एशिया कप से बाहर होना पड़ सकता है। Jasprit Bumrah पिछले पांच महीनों से क्रिकेट से दूर हैं और ये बात साफ है कि BCCI उन्हें वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट करने की हर कोशिश में लगा हुआ है।
IND vs AUS: इंदौर की पिच पर बड़ा बवाल, एक्शन लेने की तैयारी में ICC
वर्ल्ड कप के लिए बुमराह का फिट होना जरूरी
रिपोर्ट के अनुसार बुमराह को अभी फिटनेस हासिल करने में लंबा समय लग सकता है। बोर्ड उनको लेकर वर्ल्ड कप से पहले कोई रिस्क नहीं लेना चाह रहा है। ऐसे में अगर Jasprit Bumrah एशिया कप से भी बाहर होते हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। बुमराह देश के लिए आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में पिछले साल 25 सितंबर को खेले थे और हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि उन्हें मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी के अधिकारियों द्वारा मंजूरी नहीं दी गई थी।