Jasprit Bumrah की न्यूजीलैंड में हुई सफल सर्जरी, जल्द लौटेंगे भारत

0
281
Jasprit Bumrah successfully undergone a back surgery in Christchurch and likely to be fit for World Cup

क्राइस्टचर्च। Jasprit Bumrah: पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जा रहा था और इसी मौके पर जसप्रीत बुमराह और उनके फैंस को बड़ी खुशखबरी मिली है। लंबे वक्त से चोट से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह का ऑपरेशन सफल रहा है। बुमराह की सर्जरी न्यूजीलैंड के शहर क्राइस्टचर्च में हुई। फॉर्टे ऑर्थोपेडिक्स अस्पताल में डॉक्टर रोवैन शूटन ने ये ऑपरेशन किया और बताया जा रहा है कि ये सर्जरी सफल रही है। बता दें जसप्रीत बुमराह लोअर स्ट्रेस बैक फ्रेक्चर से जूझ रहे थे।

फिट होने में लगेंगे कम से कम 6 महीने

सबसे बड़ा सवाल ये है कि Jasprit Bumrah इस सर्जरी के बाद कब मैदान पर वापसी करेंगे? एक रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह को पूरी तरह से फिट होने में ज्यादा से ज्यादा 24 हफ्ते यानि 6 महीने लगेंगे। मतलब जसप्रीत बुमराह इस वक्त से पहले भी ठीक हो सकते हैं। बुमराह अगर 6 महीने बाद भी फुल फिटनेस के साथ मैदान पर उतरते हैं तो अच्छी बात ये है कि ये गेंदबाज वनडे वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे।

विश्व कप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है बुमराह

भारत में वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर में शुरू होगा। Jasprit Bumrah टीम इंडिया के बड़े मैच विनर्स में से एक हैं और ये खिलाड़ी अगर फिट हो गया तो फिर भारत की जीत की संभावनाएं और प्रबल हो जाएंगी। जसप्रीत बुमराह इस सर्जरी की वजह से आईपीएल 2023 से तो बाहर हुए ही हैं। साथ में वो सितंबर में होने वाले एशिया कप में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ये खिलाड़ी पिछले साल सितंबर से ही चोट से जूझ रहा है। बुमराह पिछला एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल सके थे।

बॉन्ड की सलाह पर क्राइस्टचर्च भेजे गए बुमराह

खबर ये भी है कि जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड की सलाह पर क्राइस्टचर्च भेजा गया था। हालांकि इस खिलाड़ी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। जिस डॉक्टर ने Jasprit Bumrah का ऑपरेशन किया है वो जोफ्रा आर्चर, जेम्स पैटिंसन, जेसन बेहरनडॉर्फ जैसे गेंदबाजों की भी सर्जरी कर चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here