Jasprit Bumrah को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिल सकता है आराम

0
228
Jasprit Bumrah
Advertisement

नई दिल्ली। Jasprit Bumrah : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में जसप्रीत बुमराह कहर बरपा रहे हैं। टीम इंडिया सीरीज में भले ही पीछे हो गई हो। लेकिन बुमराह का प्रदर्शन हमेशा की तरह बेहद शानदार है। भारत को अब इस टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। और जो खबर आ रही है, उसके अनुसार जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज से बाहर रखा जा सकता है।

Test Team Of the Year : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी टीम, बुमराह को बनाया कप्तान

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ ये सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी। 3 वनडे मुकाबलों की इस सीरीज के अगले दो मैच 9 और 12 फरवरी को खेले जाएंगे। इस सीरीज के बाद भारत को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) खेलनी है। इसी कारण बीसीसीआई बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रख सकती है। BCCI सूत्रों का कहना है कि वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत ऐसा किया जा सकता है। इसके अलावा Jasprit Bumrah टीम इंडिया की सबसे मजबूत कड़ी हैं। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में पूरी तरह फिट रखना है। नए साल की शुरुआत भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

Athletics : भारतीय टीम का 2025 का कैलेंडर जारी, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

हाइब्रिड मॉडल पर होगी Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर होगा। पाकिस्तान के अलावा इस टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई करेगा। आईसीसी ने हाल ही में आगामी टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी किया था। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी जबकि फाइनल नौ मार्च को खेला जाएगा। आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में 15 मैच होंगे। भारतीय टीम के सभी ग्रुप स्टेज के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। वहीं, बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट 19 दिनों तक चलेगा।

IND vs WI : इंडिया विमेंस ने वेस्टइंडीज से जीती टी20 सीरीज, तीसरे मैच में रिकॉर्ड्स की बारिश

ऑस्ट्रेलिया में टॉप पर Jasprit Bumrah

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में Jasprit Bumrah सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चार मैचों की आठ पारियों में 31 वर्षीय गेंदबाज ने 2.72 की इकोनॉमी से 30 विकेट चटकाए हैं। इनमें तीन पांच विकेट हॉल भी शामिल हैं। अब वह सिडनी टेस्ट में भी इस तरह के प्रदर्शन के लिए बेताब होंगे। बीसीसीआई जानती है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत का प्रदर्शन काफी हद तक बुमराह के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। इसीलिए बीसीसीआई कोई रिस्क नहीं लेना चाहती और कोशिश है कि इस बड़े टूर्नामेंट से पहले Jasprit Bumrah को पर्याप्त आराम का समय दिया जाए।