मुंबई। Japrit Bumrah : भारतीय टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज Japrit Bumrah, जो आमतौर पर मैदान पर शांत और संयमित स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, इस बार मुंबई एयरपोर्ट पर कुछ अलग अंदाज़ में दिखे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में बुमराह पैपराजी पर नाराज़ होते नजर आए।
IND vs AUS : टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंची, रोहित और गिल भी साथ, वनडे सीरीज 19 अक्तूबर से
भीड़ से घिरे बुमराह बोले – “मैंने बुलाया ही नहीं”
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही Japrit Bumrah एयरपोर्ट से बाहर निकले, फोटोग्राफर्स की भीड़ ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान परेशान बुमराह ने कहा –
“मैंने बुलाया ही नहीं, तुम किसी और के लिए आए हो, वो आ रहे होंगे।”
लेकिन पैपराजी उनकी बात को नज़रअंदाज़ करते हुए लगातार उनसे तस्वीर लेने की गुजारिश करते रहे। एक फोटोग्राफर ने मज़ाकिया लहजे में कहा –
“बुमराह भाई, आप तो दिवाली बोनस हैं।”
इस पर बुमराह ने शांत स्वर में जवाब दिया –
“अरे भाई, मेरी गाड़ी के पास जाने दो मुझे।”
इसके बाद उन्होंने किसी से बहस किए बिना अपनी कार की ओर बढ़ना ही बेहतर समझा।
T20 WC 2026: नेपाल और ओमान ने किया क्वालिफाई, अब एक स्पॉट के लिए चार टीमों में जंग
मैदान पर भी दिख चुका है बुमराह का गुस्सा
यह पहली बार नहीं है जब Japrit Bumrah ने अपना गुस्सा जाहिर किया हो। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भी उन्होंने नाराज़गी दिखाई थी।
मुकाबले के चौथे दिन डीआरएस विवाद के दौरान उनकी एक गेंद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ कैम्पबेल के पैड पर लगी थी। अंपायर ने नॉट आउट करार दिया, लेकिन भारत ने रिव्यू लिया। रीप्ले में गेंद स्टंप्स की ओर जाती दिखी, फिर भी थर्ड अंपायर को इम्पैक्ट का स्पष्ट सबूत नहीं मिला, और ऑन-फील्ड अंपायर का फैसला बरकरार रहा।
इस फैसले से नाराज़ बुमराह ने अंपायर की ओर मुड़कर कहा –
“आप जानते हैं कि ये आउट है, लेकिन तकनीक इसे साबित नहीं कर सकती।”
उनका यह बयान स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ।