Jasprit Bumrah बने विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर, स्मृति मंधाना को भी मिला खिताब

129
Jasprit Bumrah and Smriti Mandhana became Wisden Cricketer of the Year, Latest Sports update
Advertisement

लंदनJasprit Bumrah । भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना को विजडन क्रिकेटर्स अल्मनैक 2025 में साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का खिताब मिला है। यह क्रिकेट जगत के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक माना जाता है।

जसप्रीत बुमराह ने बीते साल शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की कई अहम जीतों में निर्णायक भूमिका निभाई। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वर्ल्ड कप में उनके योगदान को इस सम्मान से सराहा गया है। स्मृति मंधाना ने महिला क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी और निरंतर प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। चाहे भारत के घरेलू मुकाबले हों या विदेशी दौरे, मंधाना हर फॉर्मेट में चमकती रहीं।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : एस जे पब्लिक स्कूल और संस्कृति स्कूल अजमेर ने दिखाया दम

Jasprit Bumrah को बताया महानतम गेंदबाज़

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को विजडन क्रिकेटर्स अल्मनैक 2025 में न सिर्फ साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर चुना गया है, बल्कि विजडन के संपादक लॉरेंस बूथ ने उन्हें “स्टार ऑफ द ईयर” बताते हुए सभी समय का सबसे महान गेंदबाज़ करार दिया है।

बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट 20 से कम की औसत से लेने वाले पहले गेंदबाज़ बनकर इतिहास रच दिया। अब तक उन्होंने 45 टेस्ट मैचों में 19.40 की औसत से 204 विकेट लिए हैं।

ISSF World Cup 2025 : 25 मीटर पिस्टल इवेंट में पदक से चूकीं मनु भाकर, सिमरनप्रीत को सिल्वर

निकोलस पूरन टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ निकोलस पूरन को टी-20 फॉर्मेट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए साल का सर्वश्रेष्ठ टी-20 क्रिकेटर चुना गया। उन्होंने दुनिया भर की लीगों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से छाप छोड़ी।

IPL 2025 : फ्रेंचाइजी टीमों का घरेलू मैदान पर प्रदर्शन – किसका पलड़ा भारी?

विजडन अल्मनैक 2025 के प्रमुख विजेता

श्रेणी विजेता नाम देश
स्टार ऑफ द ईयर Jasprit Bumrah भारत
पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर जसप्रीत बुमराह भारत
महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर स्मृति मंधाना भारत
टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर निकोलस पूरन वेस्टइंडीज

 

Athletics : जेवलिन थ्रो में भारत की नई सनसनी सचिन यादव, फेड कप में जीता गोल्ड, एशियन गेम्स मैडलिस्ट को हराया

स्मृति मंधाना: सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

भारतीय स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना को महिला क्रिकेट की कैटेगरी में विजडन वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का सम्मान मिला है।

  • मंधाना ने 2024 में सभी फॉर्मेट मिलाकर 1659 रन बनाए, जो किसी भी महिला खिलाड़ी द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन हैं।

  • इस प्रदर्शन में वनडे क्रिकेट में चार शानदार शतक शामिल हैं।

  • जून 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 विकेट से मिली जीत में उन्होंने टेस्ट करियर का दूसरा शतक (149 रन) भी जड़ा था।

विजडन ने उन्हें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर की उपाधि दी है।