Jaskaran Malhotra ने USA के खिलाड़ी के रूप में एक ओवर में जड़े 6 छक्के

0
514
Advertisement

नई दिल्ली। USA और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज जसकरन मल्होत्रा (Jaskaran Malhotra) ने इतिहास रच दिया है। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ Jaskaran Malhotra वऩडे क्रिकेट के एक ओवर की सभी गेंदों पर 6 छक्के लगाए। वनडे क्रिकेट में यह सिर्फ दूसरा ऐसा मौका रहा, जब किसी खिलाड़ी एक ओवर की सभी गेंदों पर छक्के लगाए हो।

T20 World Cup के लिए आयरलैंड टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिला स्थान 

गिब्स के रिकॉर्ड की बराबरी

31 वर्षीय Jaskaran Malhotra से पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हर्शल गिब्स वनडे क्रिकेट के एक ओवर की सभी गेंदों पर छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था। गिब्स ने 2007 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान लेग स्पिनर दान वैन बंज के एक ओवर में छह छक्के लगाते हुए इतिहास रचा था। उस समय हर्शल गिब्स इंटरनेशनल क्रिकेट में यह करिश्मा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे।

FIFA world cup qualifiers में पोलैंड से ड्रा के बावजूद इंग्लैंड की टीम टॉप पर 

इस खास क्लब में शामिल हुए Jaskaran Malhotra

अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर की सभी 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले Jaskaran Malhotra सिर्फ चौथे खिलाड़ी बने। उनसे पहले हर्शल गिब्स बनाम नीदरलैंड (वनडे, 2007), भारत के युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड (टी-20, 2007) और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड बनाम श्रीलंका (टी-20, 2021) यह रिकॉर्ड बना चुके हैं।

T20 World Cup में विराट नहीं बल्कि ये खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग

5वें नंबर पर खेली ऐतिहासिक पारी

 Jaskaran Malhotra ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 124 गेंदों पर नाबाद 173 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 16 छक्के लगाए। जसकरन ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गौड़ी टोक के एक ओवर की सभी छह गेंदों पर छक्के लगाए। उन्होंने यह रिकॉर्ड USA की पारी के आखिरी ओवर में बनाया। साथ ही वह वनडे क्रिकेट में USA के लिए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने। जसकरन की नायाब पारी के चलते USA ने 50 ओवर में 271/9 का स्कोर बनाया।

भारतीय मूल के हैं Jaskaran Malhotra

Jaskaran Malhotra मूलत: पंजाब के रहने वाले हैं और उनका जन्म 4 नवंबर 1989 को पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था। अभी तक उन्होंने कुल 7 वनडे मैच खेले हैं और 45.60 की औसत के साथ 228 रन बनाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here