Cricket : बच्चे सीख रहे क्रिकेट की बारीकियां, जालोर क्रिकेट एसोसिएशन का कैंप शुरू

321
Jalore district cricket association cricket camp, Latest Sports Update
Advertisement

जालोर । Cricket : जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DCA) जालोर का 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर आज से शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण शिविर जालोर शहर स्थित डीसीए Cricket एकेडमी में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में जिले के 16 वर्ष तक की आयु के 60 प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

जालोर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से खिलाड़ी शामिल

इस प्रशिक्षण शिविर में जालोर शहर, जालोर ग्रामीण, आहोर, बिशनगढ़ बागरा क्षेत्र से चयनित खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सभी खिलाड़ियों को DCA के अनुभवी कोचों द्वारा तकनीकी, फिटनेस और मैच सिचुएशन पर आधारित ट्रेनिंग दी जा रही है। डीसीए के सचिव सतीश व्यास ने बताया कि शिविर डीसीए एकेडमी शिवराज स्टेडियम में किया जाएगा।

Malaysia Masters 2025 Badminton आज से, पीवी सिंधु-प्रणॉय करेंगी भारतीय दल का नेतृत्व

RCA कोच लेंगे विशेष सत्र

DCA के अनुसार, शीघ्र ही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के अधिकृत कोच जालोर में पांच दिन का विशेष प्रशिक्षण सत्र लेंगे। इसके बाद भीनमाल स्थित DCA एकेडमी में भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे जिले के अन्य प्रतिभावान खिलाड़ियों को भी लाभ मिल सके।

प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन में गणमान्य उपस्थित

शिविर के शुभारंभ अवसर पर जिला Cricket एसोसिएशन के सदस्य वरुण शर्मा, राजाराम, ताहिर शम्मा, सुल्तान अली, फिरोज खान और RCA की महिला खिलाड़ी तरन्नुम खान उपस्थित रहे।

Share this…