Colvin shield: जयपुर ने जीती चैंपियनशिप, अभिजीत व मानेंद्र की शानदार बल्लेबाजी

0
464
Jaipur won Colvin shield 2022, beat udaipur by 8 wickets1

उदयपुर। Colvin shield: राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वावधान में उदयपुर में चल रही कॉल्विन शील्ड (Colvin shield) क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जयपुर ने जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में जयपुर ने अभिजीत तोमर व मानेंद्र सिंह की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत कोटा को 8 विकेट से शिकस्त दी।

T20 World Cup: क्या Virat Kohli को मिलेगा ओपनिंग का मौका, राहुल से रिकॉर्ड बेहतर

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोटा की पूरी टीम जयपुर की कसी हुई गेंदबाजी के सामने 48.3 ओवरों में महज 198 रन बनाकर आउट हो गई। कोटा के लिए कुणाल सिंह ने 40, सचिन मालव ने 36 व रजत चौधरी ने 34 रन बनाए। जयपुर के कमलेश नागरकोटी, शुभम शर्मा व लाखन भारती ने 2-2 विकेट लिए।

Jaipur won Colvin shield 2022, beat udaipur by 8 wickets

199 रनों के लक्ष्य को लेकर मैदान पर उतरी जयपुर की टीम के मानेंद्र व अभिजीत की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरूआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 179 रन बनाए। अभिजीत तोमर ने नाबाद 97 व मानेंद्र सिंह ने 89 रन बनाए।

IND W vs ENG W: भारत ने इंग्लैंड को धोया, वनडे सीरीज में 1-0 से आगे

Davis Cup: नार्वे ने दी भारत को 3-1 से शिकस्त, प्रजनेश-रामकुमार हारे, सुमित नांगल जीते

मैच के बाद आयोजित समापन समारोह में रॉकवुडस स्कूल के निदेशक अनिल शर्मा, राजस्थान क्रिकेट संघ के सचिव महेंद्र शर्मा, संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर, शक्ति सिंह, गिरिराज सनाढ्य, कोटा जिला क्रिकेट संघ के अनस पठान, उदयपुर जिला संघ के अध्यक्ष मनोज भटनागर, कोषाध्यक्ष मनोज चौधरी ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की।

Chennai Open 2022: 17 साल की लिंडा ने जीता पहला WTA खिताब

World Wrestling Championships 2022: बजरंग ने भारत को दिलाया दूसरा ब्रॉन्ज मैडल

अनिल शर्मा ने Colvin shield विजेता तथा उपविजेता टीम को 11-11 हजार रुपए की नगद राशि प्रदान की। समारोह का संचालन जिला संघ के उपाध्यक्ष अनीस इकबाल ने किया। इस अवसर पर जिला संघ के संयुक्त सचिव मुकेश कुमावत, कार्यकारणी सदस्य राजेंद्र जैन व हिम्मत सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here