Ishan Kishan : डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन, फिर भी टीम इंडिया में जगह नहीं, भड़के फैंस

0
159
Ishan Kishan
Advertisement

नई दिल्ली। Ishan Kishan : भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया। मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो गई है लेकिन Ishan Kishan का वनवास अभी तक खत्म नहीं हुआ है। 15 सदस्यीय स्क्वॉड में ईशान का नाम शामिल नहीं है। हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया के लिए नहीं चुने जाने पर अब ईशान के फैंस खासे भड़के हुए हैं। वो इस टीम चयन के लिए बोर्ड पर सवालिया निशान उठा रहे हैं।

क्यों नहीं मिल रहा Ishan Kishan को मौका?

टी20 सीरीज के लिए संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया है। जबकि ईशान किशन को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया। उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी टीम में शामिल नहीं किया गया था। उन्हें आखिरी बार भारत के लिए नवंबर, 2023 में टी20 मुकाबला खेलते देखा गया था। वह बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध का भी हिस्सा नहीं हैं।

डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन

फिलहाल बिहार का यह बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में खेलता दिख रहा है। हाल ही में Ishan Kishan ने विजय हजारे ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ खेले गए मैच में महज 78 गेंदों में 134 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत ही उनकी टीम ने 28.3 ओवर में 254 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था। वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने छह पारियों में 167.70 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए। इनमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

IND vs ENG : मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी, बुमराह को आराम, पंत की जगह सैमसन

जुरेल को मिली तरजीह

Ishan Kishan के टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 124.37 के स्ट्राइक रेट से 796 रन बनाए हैं। इनमें छह अर्धशतक शामिल हैं। चयनकर्ताओं ने ध्रुव जुरेल को जितेश शर्मा की जगह टीम में शामिल किया है। जुरेल ने अब तक भारत के लिए सिर्फ दो मुकाबले खेले हैं। ईशान किशन के फैंस को बीसीसीआई का ये फैसला कुछ रास नहीं आया।

Vijay Hazare Trophy के सेमीफाइनल में महाराष्ट्र-कर्नाटक, अर्शिन का रिकॉर्डतोड़ शतक

Ishan Kishan का हालिया घरेलू प्रदर्शन   

  • विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ईशान किशन का प्रदर्शन शानदार रहा।
    • विजय हजारे ट्रॉफी: 134 रन (78 गेंदों में, मणिपुर के खिलाफ)।
    • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: 167.70 के स्ट्राइक रेट से 161 रन।
  • यह दिखाता है कि किशन ने अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है और वह बड़े स्कोर बनाने में सक्षम हैं।

NZ vs SL : तीसरा वनडे श्रीलंका ने 140 रनों से जीता, सीरीज 2-1 से न्यूजीलैंड के नाम

प्रतिस्पर्धा और टीम संतुलन

  • भारतीय टीम में इस समय विकेटकीपर-बल्लेबाजों की भरमार है।
    • ऋषभ पंत: टीम इंडिया का मजबूत स्तंभ।
    • केएल राहुल: बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों में टीम प्रबंधन की पसंद।
    • संजू सैमसन: अनुभव और तकनीकी स्थिरता।
    • ध्रुव जुरेल: युवा खिलाड़ी, जो फिनिशर की भूमिका निभाने में सक्षम हैं।
  • किशन को इन खिलाड़ियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।

Team India का आज खुलेगा पिटारा, चैंपियंस ट्रॉफी-इंग्लैंड सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान संभव

प्रशंसकों की प्रतिक्रिया

Ishan Kishan के प्रशंसकों का कहना है कि:

  1. किशन को फिनिशर की भूमिका में इस्तेमाल किया जा सकता है।
  2. घरेलू प्रदर्शन को नज़रअंदाज़ करना युवा खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी है।
  3. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी टी20 प्रारूप के लिए उपयुक्त है।

सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने बीसीसीआई से सवाल पूछा है कि क्या घरेलू क्रिकेट का प्रदर्शन अब चयन के लिए मानक नहीं रह गया है।