IRE VS BAN 3rdODI: बांग्लादेश ने आयरलैंड को सीरीज में 2-0 से हराया, इस जीत से ICC की सुपर लीग समाप्त

0
76
IRE VS BAN 3rd ODI Bangladesh beat Ireland 2-0 in the series, ICC Super League ends with this win latest sports news in hindi

इंग्लैंड। Bangladesh और आयरलैंड के बीच खेली गई 3 मैचों में वन-डे सीरीज में बांग्लादेश ने तीसरे मैच में आयरलैंड को 4 रन से हराकर सीरीज को 2-0 से जीत लिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में ऑलआउट होकर 274 रन बनाए थे। जवाब में आयरलैंड की टीम पूरे 50 ओवर खेलकर भी 9 विकेट पर 270 रन ही बना पाई। आयरलैंड की इस हार के बाद आइसीसी की क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग में अब 8 टीमों के क्वालिफाई होने के बाद लीग की समाप्ति हो गई है। लीग की सूची में न्यूजीलैंड ने 24 मैचों में 16 जीतों के साथ पहला स्थान प्रप्त किया है। अब बाकी 2 टीमों के लिए क्वालिफिकेशन की लड़ाई 18 जून से शुरु की जाएगी।

IPL 2023 होगा धोनी का आखिरी आईपीएल, चेपॉक में दिए ‘विदाई’ के संकेत!

तामिम ने खेली कप्तानी पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Bangladesh की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने अपना पहला विकेट रॉनी तालुकदार के रूप में सिर्फ 18 रन पर गवां दिया था। इसके बाद कप्तान तामिम इकबाल ने तजमुल शंटो के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी करनी चाही। लेकिन, 49 रन की साझेदारी के बाद शंटो 35 रन बनाकर कैच आउट हो गए। चौथे नंबर पर खेलने आए लिटन दास ने कप्तान तामिम का अच्छा साथ निभाते हुए 76 गेंदों में 70 रन जोडे़। लिटन भी 35 रन बनाकर कैच आउट हो गए।

IPL 2023: KKR के संकटमोचक रिंकू सिंह, अब खुलेंगे टीम इंडिया के दरवाजे

वहीं, तामिम भी इस विकेट के बाद ज्यादा देर तक नहीं टिक सकें और 82 गेंदों में 79 रन बनाकर कैच आउट हो गए। वहीं, पारी के बीच में खेलने आए मुशफिकर रहीम और मेंहदी हसन ने मिलकर 72 गेंदों में 77 रन की महत्वपूण साझेदारी की। जिसकी बदौलत Bangladesh सम्मानजनक स्कोर तक पहुँची। मुशफिकर ने 54 गेंदों में 45 रन तथा हसन ने 39 गेंदों में 37 रन बनाए। आयरलैंड के लिए मार्क अडायर ने 8.5 ओवर में 40 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा एंडी मैकब्राइन और डॉकरेल ने 2-2 सफलता प्राप्त की।

IPL 2023: ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची बदली, डुप्लेसी का बड़ा कमाल

हार की वजह बना मिडिल ऑडर

275 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे आयरलैंड के बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दी थी। सिर्फ 17 रन पर ओपनर स्टीफन डोहेनी का विकेट गवांने के बाद में कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने पॉल र्स्टलिंग के साथ मिलकर 125 गेंदों में 109 रन शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। बालबर्नी ने 78 गेंदों में 53 रन तथा र्स्टलिंग ने 73 गेंदों में सर्वाधिक 60 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पारी के चौथे और पांचवें नंबर पर खेलने आए हैरी टेक्टर और लॉर्कन टक्कर ने मिलकर 64 गेंदों में 79 रन जोडे़। हैरी ने 48 गेेंदों में 45 रन तथा लॉर्कन ने 53 गेंदों में 50 रन बनाए। जीत की ओर जाती दिख रही आयरलैंड ने इन दो बल्लेबाजों के आउट होते ही सिर्फ 44 रन के भीतर ही 4 विकेट गवां दिये। जिसके कारण टीम को 4 से हार का सामना करना पड़ा। Bangladesh के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 10 ओवर में 44 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा हसन महमूद ने 2 विकेट तथा इबादत हौसेन, नजमल शंटो और मेंहदी हसन ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

IPL 2023: हार के बाद CSK के सामने फंसा पेंच, मुंबई-लखनऊ को मिला बड़ा मौका!

क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग की टॉप-8 टीम

इस वर्ष ICC ने क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग को मुख्य क्वालीफाइंग प्रतियोगिता के रूप में इस्तेमाल किया था। जहां टॉप-8 टीमों ने भारत में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है। जिसमें न्यूजीलैंड ने पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, पूर्व विश्व चैम्पियन इंग्लैंड ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। आयरलैंड को 2-0 से हराने के बाद Bangladesh ने 2023 विश्व कप मेजबान को भारत को पछाड़कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। भारत इस सूची में चौथे स्थान पर है।

IPL 2023: आज का मुकाबला GT vs SRH, गुजरात के निशाने पर प्लेऑफ का टिकट

इसके अलावा पाकिस्तान 5वें, ऑस्ट्रेलिया छठें, अफगानिस्तान 7वें तथा दक्षीण अफ्रीका ने 8वां स्थान हासिल किया है। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों को शमिल किया जाएगा। जहां अब-भी 2 टीमों का क्वालिफाई होना बाकी है। 18 जून से शुरु होने जा रही क्वालिफाई की जंग में 10 टीमों को शामिल किया गया है। जहां जिम्बाबवे, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान, नेपाल, श्रीलंका, अमेरीका, यूएई,, वेस्ट इंडीज और आयरलैंड की टीम एक दूसरे से भिड़ती नजर आएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here