चेम्सफोर्ड। IRE vs BAN: क्रिकेट फैंस का पूरा ध्यान अभी आईपीएल 2023 पर है। मैदान पर खूब छक्के चौके लग रहे हैं। इस बीच बांग्लादेश की क्रिकेट टीम आयरलैंड के दौरे पर है। इसी दौरे की वजह से गुजरात टाइटंस के जोशुआ लिटिल ने आईपीएल से ब्रेक भी लिया है। 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से बेनतीजा था। लेकिन दूसरे वनडे बेहद रोमांचक रहा। बारिश की वजह से 45-45 ओवर के इस मुकाबले में रनों की बरसात देखने को मिली। आखिरी ओवर में बांग्लादेश ने मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया।
Najmul Hossain Shanto’s 117 (93) helps Bangladesh to a thrilling victory over Ireland 😲
Scorecard: https://t.co/vE0cKUVAkK pic.twitter.com/iJS2e9smdK
— ICC (@ICC) May 12, 2023
हैरी टेक्टर का तूफानी शतक
आयरलैंड ने IRE vs BAN इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 6 विकेट पर 319 रन बनाए। टीम के लिए हैरी टेक्टर ने तूफानी शतक लगाया। उन्होंने 112 गेंदों पर 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 140 रन बनाए। 31वां वनडे खेल रहे टेक्टर का यह चौथा शतक है। वह 8 फिफ्टी भी लगा चुके हैं। निचले क्रम में डॉकरेल का बल्ला भी खूब बोला। 47 गेंदों पर उन्होंने 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन बनाए। इससे उनकी टीम 300 के पार पहुंच पाई। बांग्लादेश के हर गेंदबाज की कुटाई हुई। शोरिफुल के 9 ओवर में 83 रन बने, उन्होंने 2 विकेट भी लिये। हसन महमूद को भी 2 विकेट मिले।
A sensational ton from Harry Tector 💥
Catch the #BANvIRE series LIVE and for FREE on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺
📝: https://t.co/vE0cKUVAkK pic.twitter.com/B6muyhXnzz
— ICC (@ICC) May 12, 2023
आखिरी ओवर में बांग्लादेश की जीत
320 रनों के जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत IRE vs BAN मैच में खास नहीं रही। 9 ओवर के पहले पावरप्ले में टीम सिर्फ 40 रन बना सकी और कप्तान तमीम इकबाल के साथ ही लिटन दास के विकेट खो दिये। लेकिन नजमुल हसन शांतो ने एक छोर संभाल लिया। शाकिब अल हसन (26) के आउट होने के बाद उनका साथ देने तौहीद हृदय क्रीज पर उतरे। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 17 ओवर में 131 रनों की साझेदारी हुई। 58 गेंदों पर 68 रन बनाने के बाद तौहिद पवेलियन लौटे।
IPL 2023: आज का दूसरा मैच DC vs PBKS, दोनों के सामने लीग में बने रहने की चुनौती
शांतो ने लगाया वन डे करियर का पहला शतक
इस बीच शांतो ने वनडे में अपना पहला शतक पूरा किया। 93 गेंदों पर उनके बल्ले से 117 रनों की पारी निकली। 40 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट पर 286 रन था। लेकिन क्रीज पर मुश्फिकुर रहीम मौजूद थे। उन्होंने एक छोर संभालकर रखा और 45वें ओवर में चौका मारकर अपनी टीम को IRE vs BAN मैच में जीत दिला दी। रहीम 28 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे।