ऩई दिल्ली। IPL के 14वें सीजन के अब तक चार मुकाबले हो चुके हैं। जैसे-जैसे मुकाबले होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे IPL का रोमांच भी परवान चढ़ता जा रहा है। सभी टीमें अभी तक अपने एक-एक मैच खेल चुकी है, और अब आगे के मुकाबले खेलने के लिए रणनीति के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं। लीग का पांचवा मुकाबला आज यानी मंगलवार शाम को मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच चैन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों ने अपने पहले मुकाबले खेल लिए हैं। इसमें कोलकाता को जहां जीत मिली है वहीं मुंबई को हार का सामना करना पड़ा है। देखना यह है कि क्या दोनों टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करती है या नहीं। फिर भी दोनों की टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन ऐसी हो सकती हैं।
IPL Points Table 2021: चार मैचों के बाद दिल्ली शीर्ष पर
KKR की टीम में बदलाव की संभावना कम
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और मैच 10 रन से जीतने में कामयाब रही थी। टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने भी कमाल का खेल दिखाया था। ऐसे में कप्तान मॉर्गन शायद की कोई विशेष बदलाव करें।
PBKS vs RR LIVE: इस खिलाड़ी का शानदार शतक भी नहीं बचा पाया राजस्थान की हार
ऐसी हो सकती है कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग इलेवन
KKR की प्लेइंग इलेवन में नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, इयोन मॉर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, हरभजन सिंह, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया जा सकता है।
PBKS vs RR LIVE: राहुल, हुड्डा की आतिशबाजी से पंजाब ने बनाया रनों का पहाड़
मुंबई इंडियंस की टीम में बदलाव संभव
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही है। उसे पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस मैच में क्विंटन डीकॉक वापसी कर सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो क्रिस लीन को बाहर बैठना पड़ सकता है। मुंबई में भी कुछ अधिक बदलाव संभावना नजर नहीं आ रही हैं।
मुंबई इंडियंस के ये हो सकते हैं लड़ाके
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, मार्को यानसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह