Women’s Junior Asia Cup: उजबेकिस्तान पर Team India की जबरदस्त जीत, चीन और कोरिया ने भी जीते अपने मैच

0
207
Women's Junior Asia Cup Team India's tremendous victory over Uzbekistan, China and Korea also won their matches latest sports news in hindi
Pic Credit: @TheHockeyIndia
Advertisement

नई दिल्ली। वुमेंस हॉकी जुनियर एशिया कप में Team India ने अपने पहले मुकाबले में उजबेकिस्तान को 22-0 से बेहद करारी शिकस्त दी। जापान के काकामीगहारा में आयोजित किये जा रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को एकतरफा जीत दिलाई। प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में साउथ कोरिया ने चीनी ताइपी को 5-1 से हरा दिया। वहीं, पूल-बी में चाइना ने इंडोनेशिया को 18-0 से धूल चटा दी।

Wrestling: 7 दिन में नहीं हुए भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव, तो निलंबन तय

Team India का जबरदस्त प्रदर्शन

हॉकी में देश का नाम रही कर रही बेटियों ने आज मैदान में तहलका मचा दिया। उजबेकिस्तान के खिलाफ खेल रही Team India की खिलाड़ियों में एक बाद गोल कर सामने वाली टीम को धराशाही कर दिया। टीम के लिए अन्नु ने सर्वाधिक 6 गोल दागे। इसके अलावा मुमताज और दीपिका ने 4-4 गोल, वैशनवी, सुनेलिता और दीपिका सोरेंग ने 2-2 गोल तथा मुंजू और नीलम ने 1-1 गोल दागे। इस शानदार जीत के बाद टीम इंडिया का अगला मुकाबला 5 जून को मलेशिया के साथ होगा।

French Open 2023: जोकोविच 14वीं बार प्री क्वार्टरफाइनल में, वर्ल्ड नंबर-2 सबालेंका चौथे दौर में

खिताब के लिए दो पूल में भिड़ेंगी 10 टीमें

वुमेंस हॉकी जुनियर एशिया कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें Team India, साउथ कोरिया, उजबेकिस्तान, मलेशिया, चीनी ताइपी, जापान, चाइना, कजाकिस्तान, इंडोनेशिया और होंग-कोंग की टीम शामिल है। इन सभी 10 टीमों को दो पूल में विभाजित किया गया है। पूल-ए में टीम इंडिया, साउथ कोरिया, उजबेकिस्तान, मलेशिया और चीनी ताइपी की टीम मौजूद है। वहीं, पूल-बी में जापान, चाइना, कजाकिस्तान, इंडोनेशिया और होंग-कोंग की टीम को शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here