IPL 2021 के बाद विराट कोहली RCB की कप्तानी भी छोड़ेंगे

0
490

नई दिल्ली। विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) के मौजूदा सत्र के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भी कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले उन्होंने अगले महीने शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम की कमान छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं।

EPL में मैनचेस्टर युनाइटेड ने वेस्टहैम युनाइटेड को 2-1 से किया परास्त

विराट ने प्रशंसकों का किया आभार व्यक्त 

विराट ने अपने संदेश में कहा- RCB के कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी IPL होगा। मैं अपना आखिरी IPL मैच खेलने तक RCB का खिलाड़ी बना रहूंगा। मैं आरसीबी के सभी प्रशंसकों को मुझ पर विश्वास करने और मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं।

Track and Field की नई सनसनी बनकर उभरीं हरमिलन

बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं विराट 

विराट कोहली ने  भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ते समय कहा था कि वे टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी जारी रखेंगे। विराट अब बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान देना चाहते हैं। पिछले दो सालों में उनकी बैटिंग फॉर्म कमजोर हुई है। वे लंबे समय से कोई अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं जमा पाए हैं।

National Open Athletics Championship: आखिरी दिन इन खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड मैडल

विराट साल 2013 में बने थे RCB के कप्तान

विराट कोहली साल 2013 में RCB के कप्तान बने थे। उनके नेतृत्व में टीम फाइनल में तो जरूर पहुंची लेकिन एक भी खिताब नहीं जीत पाई। विराट ने IPL में अब तक 132 मैचों में टीम की कमान अपने हाथ में ली थी। इनमें से 60 में RCB को जीत मिली। 65 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। 3 मैच टाई रहे और 4 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला।

बतौर कप्तान कोहली ने बनाए हैं 4674 रन

विराट कोहली ने RCB के लिए अब तक 199 मैचों में 6076 रन बनाए हैं। बतौर कप्तान उन्होंने 132 मैचों में 43.27 की औसत से 4674 रन बनाए हैं। कप्तान के तौर पर उनकी स्ट्राइक रेट 134.11 की रही है। उन्होंने IPL में 5 शतक जमाए हैं। सभी शतक कप्तान रहते हुए बनाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here