Virat Kohli ने IPL 2025 में बनाया रिकॉर्ड्स का पहाड़, ये एतिहासिक मुकाम किया हासिल

385
Virat Kohli scored most fifties, 9000 runs, LSG vs RCB, IPL 2025, Records, Latest Sports Update
Advertisement

लखनऊ । Virat Kohli ने मंगलवार को लखनऊ (LSG) के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। वह टी20 क्रिकेट में किसी एक फ्रेंचाइज़ी के लिए खेलते हुए 9000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। कोहली ने यह मुकाम RCB के लिए खेलते हुए हासिल किया, जहां वह 2008 से अब तक टीम का अभिन्न हिस्सा रहे हैं।

लखनऊ में गरजा कोहली का बल्ला

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में Virat Kohli का बल्ला खूब बोला। उन्होंने 27 गेंदों में इस सीज़न का अपना आठवां अर्धशतक जड़ा। उनकी पारी में 10 शानदार चौके शामिल रहे और वह 30 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए। यह पारी न सिर्फ टीम के लिए अहम रही, बल्कि क्रिकेट इतिहास में एक नई उपलब्धि भी जोड़ गई। कोहली ने 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही RCB के साथ जुड़ाव बनाए रखा है। तब से लेकर अब तक वह इस फ्रेंचाइज़ी के लिए लगातार खेलते आ रहे हैं और अब इस लंबे सफर को उन्होंने एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।

IPL 2025 : RCB ने 9 साल का सूखा किया समाप्त, तीसरी बार टॉप-2 में बनाई जगह

टी20 में एक टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज रन टीम
Virat Kohli 9004* रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रोहित शर्मा 6060 मुंबई इंडियंस
जेम्स विंस 5934 हैम्पशायर
सुरेश रैना 5528 चेन्नई सुपर किंग्स
एमएस धोनी 5314 चेन्नई सुपर किंग्स

Singapore Open 2025 : पीवी सिंधू-प्रणॉय दूसरे दौर में, मालविका बंसोड़ टूर्नामेंट से बाहर

Virat Kohli ने बनाया नया कीर्तिमान

लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतक जड़ने के साथ ही विराट कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब वह आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सीज़न में कोहली ने अब तक 8 अर्धशतक लगाए हैं, जो उनके आईपीएल करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने 2016 में 11 और 2023 में 8 अर्धशतक लगाए थे।

IPL में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज अर्धशतक सर्वश्रेष्ठ सीजन (50+ स्कोर)
Virat Kohli 63 2016 (11 अर्धशतक)
डेविड वॉर्नर 62 2019 (9 अर्धशतक)
रोहित शर्मा 46 2016 (5 अर्धशतक)

Share this…