Vaibhav Suryavanshi ने क्रिकेट इतिहास में बना दिया महारिकॉर्ड, बदल दी राजस्थान की खेल तकनीक

100
Vaibhav Suryavanshi made a great record in cricket history, Rajasthan Royals, IPL 2025, Latest Sports Update
Advertisement

मुंबई। Vaibhav Suryavanshi : IPL 2025 के 62वें मुकाबले में CSK के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेलते हुए मात्र 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया। वैभव ने इस मुकाबले में 57 रनों की तूफानी पारी खेली और अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया।

IPL 2025: आगामी मैचों पर बारिश का साया, लेकिन BCCI लाया नया नियम; मजा नहीं होगा खराब

सबसे तेज स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज बने वैभव सूर्यवंशी

भले ही वैभव की पारी 57 रनों पर खत्म हुई, लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट ने सबका ध्यान खींचा। IPL में अब तक कम से कम 250 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वैभव सूर्यवंशी का स्ट्राइक रेट अब सबसे अधिक हो गया है। उन्होंने इस मामले में आंद्रे रसेल, टिम डेविड और ग्लेन मैक्सवेल जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया।

RCA में जारी शह-मात का खेल, बिहाणी ने थमाया अब धनंजय को नोटिस, कर्मचारी ही कर रहे ठेकेदारी!

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट (न्यूनतम – 250 रन)

206.56- Vaibhav Suryavanshi (252 रन)
199.48 – जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क (385 रन)
190.37 – प्रियांश आर्य (356 रन)
174.94 – टिम डेविड (845 रन)
174.56 – नमन धीर (302 रन)
174.29 – आंद्रे रसेल (2651 रन)

IPL 2025 : प्लेऑफ शेड्यूल में बदलाव, फाइनल अब अहमदाबाद में होगा

Vaibhav Suryavanshi ने बनाया नया रिकॉर्ड, पंत की बराबरी कर रचा इतिहास

वैभव ने आईपीएल इतिहास में 20 साल की उम्र से पहले एक सीज़न में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बनने का गौरव हासिल कर लिया है। उन्होंने इस सीज़न में कुल 24 छक्के जड़ते हुए ऋषभ पंत की बराबरी कर ली है। पंत ने यह कारनामा 2017 में किया था, जब उन्होंने भी 24 छक्के लगाए थे।

इस सूची में दूसरे स्थान पर संजू सैमसन का नाम है। संजू ने 2014 में, 20 साल की उम्र से पहले, एक IPL सीज़न में 17 छक्के लगाए थे।

Cricket : बच्चे सीख रहे क्रिकेट की बारीकियां, जालोर क्रिकेट एसोसिएशन का कैंप शुरू

20 साल से कम उम्र में एक सीज़न में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ 

(Most Runs in IPL Before Turning 18)

रैंक खिलाड़ी रन 50+ स्कोर साल/टीम (वैकल्पिक)
1 Vaibhav Suryavanshi 252 2 2025
2 आयुष म्हात्रे 206 1 2024
3 रियान पराग 160 1 2019
4 सरफराज खान 111 0 2015
5 अभिषेक शर्मा 63 0 2018

 

Malaysia Masters 2025 Badminton आज से, पीवी सिंधु-प्रणॉय करेंगी भारतीय दल का नेतृत्व

IPL में 18 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

(Most Runs in IPL Before Turning 18)

🔹 Vaibhav Suryavanshi इस सूची में टॉप पर हैं, जिन्होंने 18 साल की उम्र से पहले ही दो अर्धशतक के साथ 252 रन बनाए हैं।

Share this…