Mumbai Indians ने दिए संकेत, मैच में उतर सकते हैं ट्रेंट बोल्ट
नई दिल्ली। Mumbai Indians के लिए अच्छी खबर है। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट फिट हो गए हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने खुद ट्रेंट बोल्ट के फिट होने की पुष्टि की। रोहित ने कहा कि बोल्ट पूरी तरह फिट हो गए हैं। और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल मैच में मैदान पर उतरेंगे। रोहित ने कहा कि बोल्ट पूरी तरह एक्टिव हैं और नेट प्रैक्टिस में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई है।
रोहित ने उम्मीद जताई कि बोल्ट दिल्ली के खिलाफ अंतिम एकादश का हिस्सा होंगे। Mumbai Indians को बोल्ट से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। बोल्ट ने अभी तक आईपीएल-13 में शानदार गेंदबाजी की है। हालंाकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ क्वालिफायर-1 में चोटिल हुए ट्रेंट बोल्ट फिट हो गए थे। उन्हें पहले क्वालिफायर मैच के दौरान चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वह Mumbai Indians के लिए अपने चार ओवर भी पूरा नहीं कर पाए थे।
IPL 13: फाइनल के रण में आज Mumbai Indians के सामने दिल्ली
दिल्ली के खिलाफ Mumbai Indians की नई रणनीति
मुंबई इंडियंस के पेसर बोल्ट का आईपीएल-13 मे बेहतर प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 14 विकेट लिए हैं। दिल्ली के खिलाफ खेले तीन मैचों में 6 विकेट लिए है। इनमें से पांच विकेट पावर प्ले में मिले हैं। मुंबई इंडियंस फाइनल में ऑफ स्पिनर जयंत यादव को उतार सकती है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से बीच में वापस लौटेंगे Virat Kohli, रोहित शर्मा टीम में शामिल
दिल्ली कैपिटल्स में शिखर धवन, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। Mumbai Indians के कप्तानरोहित शर्मा ने कहा कि दिल्ली में ज्यादातर बल्लेबाज लेफ्टहैंडर हैं। जयंत उनके खिलाफ खतरनाक साबित हो सकते हैं। दिल्ली के खिलाफ वह एक मैच में खेले थे और अच्छी बॉलिंग की थी। दिल्ली की टीम के लिए भी खेल चुके हैं, उसे अच्छी तरह समझते हैं। इसलिए हमारे लिए जयंत अच्छा विकल्प हो सकते हैं।