IPL 2021 के प्लेआफ में ये तीन टीमें जगह बनाने में हुई सफल, ये टीमें हुई बाहर 

0
430
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) सीजन के प्लेआफ में पहुंचने वाली तीन टीमों का ऐलान हो चुका है। रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के मैच के बाद आइपीएल 2021 को अपनी तीसरी प्लेआफ में पहुंचने वाली टीम मिल गई। पंजाब को 6 रन से शिकस्त देकर विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने IPL 2021 के प्लेआफ में जगह बनाने में सफल हो गई है जबकि पंजाब किंग्स का सफर लगभग समाप्त हो चुका है।

Babar Azam ने T20 क्रिकेट में बनाया एक और रिकॉर्ड, इन दिग्गजों को पीछे छोड़ा

प्लेआफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी CSK

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सबसे पहले IPL 2021 के प्लेआफ के लिए क्वालीफाइ किया था और फिर दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने प्लेआफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनीऔर अब रायल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेआफ के क्लब में शामिल हो गई है। अब चौथे पायदान के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR), राजस्थान रायल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच जंग है, क्योंकि पंजाब किंग्स सिर्फ 12 अंक तक पहुंच पाएगी, जो कि प्लेआफ में पहुंचने के लिए काफी नहीं होंगे। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

कैस्पर रूड ने San Diego Open का खिताब अपने नाम किया 

नेट रन रेट के आधार पर होगा चौथी टीम का फैसला !!

IPL 2021 के सीजन के प्लेआफ के लिए अब एक स्थान बचा है, जिसके लिए तीन टीमों के बीच लड़ाई चलरही हैं। सनराइजर्स हैदराबाद प्लेआफ की रेस से बाहर हो गई है, जबकि पंजाब किंग्स का भी अवसर नाममात्र का बचा है। वहीं, राजस्थान रायल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के पास अभी भी प्लेआफ में पहुंचने का मौका है, लेकिन तीनों ही टीमों को अपने बाकी बचे मैच जीतने होंगे और इसके बाद फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा। यदि टीमें एक-एक मैच भी जीतती है तो फिर पंजाब किंग्स भी रेस में बनी रहेगी, लेकिन यहां भी नेट रन रेट बेहतर होने वाली टीम बाजी मारेगी। हालांकि, पंजाब को अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स खिलाफ जीतना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here