विंडीज के खिलाफ चमके ये खिलाड़ी तो IPL 2022 Mega Auction में होंगे मालामाल !!

0
468

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होनी है। इससे पहले टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को होगा। वहीं दूसरा मैच 9 फरवरी और तीसरा मैच 11 फरवरी को होगा। इस सीरीज में भारत के कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके IPL 2022 Mega Auction में बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम में 18 खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें से आठ खिलाड़ियों को अलग-अलग फ्रेंचाइजी पहले ही अपने साथ जोड़ चुकी हैं। वहीं 10 खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में शामिल होंगे।

IPL 2022: आइपीएल नीलामी से हटे Mitchell Starc, यह बताई वजह

अच्छा प्रदर्शन तो मिला अच्छा ऑफर

IPL 2022 Mega Auction में शामिल होने वाले खिलाड़ी यदि Ind vs WI ODI Series में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो कई टीमें उन पर बड़ी बोली लगाना चाहेंगी। ऐसे में उन्हें नीलामी में मोटी रकम मिल सकती है। वहीं रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत पहले ही किसी न किसी आईपीएल टीम के साथ जुड़े हुए हैं और ये सभी खिलाड़ी नीलामी में शामिल नहीं होंगे।

Tennis Rankings: एश्ले बार्टी और जोकोविक टॉप पर कायम 

श्रेयस अय्यर के पास अच्छा मौका 

दिल्ली की कप्तानी कर चुके श्रेयस अय्यर चोट की वजह से IPL 2021 के शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे। इस दौरान ऋषभ पंत ने दिल्ली की कप्तानी की और बाद में उन्हें टीम का नियमित कप्तान बना दिया गया। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने अय्यर को रीटेन भी नहीं किया। अब तीन टीमें अय्यर को अपने साथ जोड़ना चाहेंगी, जिनके पास अभी तक कोई कप्तान नहीं है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्हें फिर से अच्छा प्रदर्शन करना होगा। यदि वो ऐसा कर पाते हैं तो उन पर 10 करोड़ से ज्यादा की बोली लग सकती है।

Pro Kabaddi League : जयपुर पिंक पैंथर्स ने दी पटना को पटखनी

चहल को खुद को करना होगा साबित

भारत के अनुभवी लेग स्पिन गेंदबाजों में से एक युजवेन्द्र चहल ने IPL 2021 के 15 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर खुद को साबित करना होगा, ताकि मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लग सके।

कुलदीप को अपनी फिरकी से करना होगा कमाल

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे हैं। पहले टीम इंडिया से उनकी छुट्टी हुई। इसके बाद IPL 2021 में भी वो अपनी टीम से अंदर बाहर होते रहे। अब कोलकाता ने उन्हें रीटेन करने से भी मना कर दिया है। ऐसे में कुलदीप के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने का बेहतरीन मौका है। यदि कुलदीप वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाते हैं तो उन पर भी बड़ी बोली लग सकती है।

…तो लग सकती है वाशिंगटन सुंदर पर बड़ी बोली

वाशिंगटन सुंदर टी-20 क्रिकेट में काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं। इसी वजह से उन्हें काफी कम उम्र में ही आईपीएल खेलने का मौका मिला। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले सुंदर कोरोना संक्रमित हो गए थे। अब उनके पास वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने का मौका रहेगा। यदि वो इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन पर भी बड़ी बोली लग सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here