नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021)के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होगा। दूसरे चरण से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी टीमों को पूरा करने में जुटी हुई है। फ्रेंचाइजी टीमों ने कई खिलाड़ियों रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है। विशेष बात यह है कि इस दूसरे फेज में विश्व के टॉप-4 टी-20 इंटरनेशनल गेंदबाज खेलते नजर आएंगे, ये सभी लेग स्पिनर है। इन गेंदबाजों में तरबेज शम्सी (RR), वानिंदु हसारंगा (RCB), राशिद खान (SRH) और आदिल राशिद (PBKS) के नाम शामिल है। राशिद खान और तरबेज शम्सी को IPLमें खेलने का अऩुभव भी है। वहीं हसारंगा और आदिल राशिद पहली बार IPLटूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
आयरलैंड दौरे के बाद इंटरनेशल Cricket छोड़ेंगे सीन विलियम्स
KKR ने टिम साउदी को जोड़ा
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL के बचे हुए सत्र के लिए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को टीम में जोड़ा है। साउदी को ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया है, क्योंकि वे अपने निजी कारणों से आइपीएल से हट गए हैं। बता दें कि कमिंस को केकेआर ने आइपीएल 2020 की नीलामी में 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा था और वह टीम के खास सदस्य थे। कमिंस ने इस सीजन में टीम के लिए सात मैचों में नो विकेट लिए और 93 रन बनाए हैं।
फ्रेडरिक ओवरडिच ने टी-20 इंटरनेशनल Cricket में रचा इतिहास
RCB ने वानिंदु हसारंगा को टीम में किया शामिल
रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लूरू (RCB) ने एडम जम्पा की जगह श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा को टीम में शामिल किया है। विश्व के नंबर दो हसारंगा ने भारत के खिलाफ हाल ही में टी-20 सीरीज के दौरान सात विकेट झटके थे। हसारंगा के नाम ओवरऑल अब तक 22 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 14.45 की अच्छी औसत से 33 विकेट दर्ज है। RCB ने इनके अलावा डेनियल सैम्स की जगह दुष्मंता चामीरा, केन रिचर्डसन की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जॉर्ज गार्टन और न्यूजीलैंड के फिन एलेन की जगह टिम डेविड को टीम से जोड़ा है। चामीरा ने जहां श्रीलंका के लिए अब तक 28 टी20 इंटरनेशनल मैच में 30 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं इंग्लैंड के गेंदबाज जॉर्ज गार्टन को इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव नहीं है। दूसरी ओर से टिम डेविड ने सिंगापुर के लिए 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 558 रन बनाए हैं।
इसिलए कमेंट्री पैनल छोड़ेंगे Dinesh Karthik
राजस्थान रॉयल्स (RR)
राजस्थान रॉयल्स इंग्लैंड के जोस बटलर के स्थान पर न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को टीम में जगह दी है। फिलिप्स ने 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 506 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 149.70 का रहा हैं। साथ ही हाल ही में सम्पन्न द हंड्रेड टूर्नामेंट में भी फिलिप्स ने शानदार 214 रन ठोके हैं। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स टीम ने एंड्रयू टाई के स्थान पर साउथ अफ्रीकी चाइना गेंदबाज तरबेज शम्सी को टीम में स्थान दिया है। विश्व के नंबर एक शम्सी IPL में अब तक चार मैचों में तीन विकेट झटक चुके हैं।
पंजाब किंग्स (PBKS)
पंजाब किंग्स टीम ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस को रिली मेरेडिथ की जगह टीम में शामिल किया है। एलिस हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू टी20 मैच में हैट्रिक लेकर सुर्खियों में आए थे। इसके अलावा पंजाब किंग्स ने जाय रिचर्डसन के स्थान पर इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद को टीम से जोड़ा है। विश्व के नंबर चार राशिद ने अब तक 62 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 24.29 की औसत से 65 विकेट अपने नाम दर्च करा चुके हैं।