नई दिल्ली। 19 सितंबर से UAE में शुरू होने जा रहे IPL 2021 के बाकी बचे सीजन से पहले कुछ टीमों की परेशानी बढ़ने वाली है। दरअसल, कुछ शीर्ष आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आइपीएल के इस सीजन में शायद खेलते नजर नहीं आएंगे। जबकि पिछले सप्ताह के शुरुआत में ये खबर सामने आई थी कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) ने अपने खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के दूसरे चरण में खेलने की अनुमति दी है।
BCCI ने किया 2021-22 का कैलेंडर घोषित, 20 सितंबर से शुरू होंगे घरेलू टूर्नामेंट
ऑस्ट्रेलिया के इन चार खिलाड़ियों के खेलने पर संशय
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, झाय रिचर्डसन और रिले मेरिडिथ, जिनको IPL 2021 के लिए करार मिला हुआ है, वे इस सीजन के बाकी बचे मैचों से अपना नाम वापस ले रहे हैं। ये सभी खिलाड़ी आस्ट्रेलिया की उस टीम का भी हिस्सा नहीं थे, जो वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे पर गई थी। इन सभी खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर दौरों से नाम वापस लिया था।
Manan Sharma ने किया संन्यास का ऐलान, अमेरिका में खेलेंगे क्रिकेट
KKR के लिए मुश्किल बढ़ी
पैंट कमिंस IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हैं और टीम के प्रमुख सदस्यों में से एक हैं। मेरेडिथ और झाय रिचर्डसन केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलते हैं और केन रिचर्डसन विराट कोहली की कप्तानी वाली रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा हैं। इन सभी में KKR को सबसे ज्यादा मुश्किल होगी, क्योंकि वे मुख्य खिलाड़ी हैं और टीम इस समय टॉप 4 में भी नहीं है।
Tokyo Paralympics 2020 में 25 अगस्त से जौहर दिखाएंगे भारतीय खिलाड़ी, ऐसा है शेड्यूल
नाथन एलिस खेलेंगे IPL
क्रिकेट आस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल के कैश रिच लीग में लौटने की सबसे अधिक संभावना है। तेज गेंदबाज नाथन एलिस को एक टीम द्वारा प्रतिस्थापन खिलाड़ी के रूप में लिया जाएगा। हालांकि, नाथन एलिस के लिए तीन टीमों ने अप्रोच किया था, लेकिन एक टीम के साथ उनका आना फिक्स हो गया है, जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द हो जाएगी।