SRH vs RR: आज पहला डबल हेडर डे; शातिर गेंदबाजों के सामने होंगे विस्फोटक बल्लेबाज

305
SRH vs RR double header day today, rr will face srh, match pridiction, possible playing xi, Travis Head, Abhishek sharma
Advertisement

हैदराबाद। SRH vs RR: आईपीएल 2025 में रविवार के पहले डबल हेडर डे के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगे। मुकाबला 3.30 बजे से हैदराबाद में शुरू होगा। इस मुकाबले में जोफ्रा आर्चर बनाम ट्रेविस हेड-अभिषेक शर्मा की टक्कर रोमांचक होगी। आर्चर ने हेड को दबाव में रखा है, लेकिन अभिषेक ने उन पर तेजी से रन बनाए हैं। वहीं, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल, अनुभवी मोहम्मद शमी से भिड़ेंगे। आईपीएल 2025 में भी जायसवाल और अभिषेक की विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिल सकती है, जबकि नितीश रेड्डी और रियान पराग भी अहम भूमिका निभाएंगे। कुल मिला कर इस मैच में सिक्सर्स की बारिश होनी लगभग तय है।

आर्चर के सामने हेड और अभिषेक, शमी का मुकाबला करेंगे संजू-जायसवाल

SRH vs RR मुकाबलों के दौरान जोफ्रा आर्चर ने ट्रेविस हेड को अब तक खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया है। चार पारियों में उन्होंने हेड को दो बार आउट किया है और इस दौरान हेड की स्ट्राइक रेट महज 114 रही है। दूसरी ओर अभिषेक शर्मा ने आर्चर के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की है। उन्होंने पांच पारियों में 33 गेंदों पर 61 रन बनाए हैं और एक बार भी आउट नहीं हुए हैं। साथ ही उनकी स्ट्राइक रेट 185 की रही है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज अनुभवी मोहम्मद शमी का सामना करेंगे। संजू सैमसन ने शमी के खिलाफ तेज बल्लेबाजी की है। उन्होंने शमी के खिलाफ 173 के स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए हैं और सिर्फ एक बार आउट हुए हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल अब तक शमी के खिलाफ आउट नहीं हुए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 128 का ही रहा है। इससे पता चलता है कि उन्होंने शमी के खिलाफ आक्रामकता नहीं दिखाई है।

KKR vs RCB : कोहली फिर बने चेज मास्टर, RCB ने डिफेंडिंग चैंपियन KKR को रौंदा

आईपीएल में कई बड़े रिकॉर्ड कायम कर चुकी है हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 2.4 ओवर में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज टीम 50 और 4.6 ओवर में सबसे तेज टीम 100 बनाया। इसके अलावा, उन्होंने डीसी के ही खिलाफ पावरप्ले में सबसे ज्यादा 125 रन बनाने का रिकॉर्ड भी कायम किया। ट्रेविस हेड ने आरसीबी के खिलाफ महज 39 गेंदों में शतक जडक़र आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक लगाया। लखनऊ के खिलाफ हैदराबाद ने पहले 10 ओवरों में 167/0 का स्कोर खड़ा किया, जो अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। आईपीएल के इतिहास में दो सबसे बड़े टीम टोटल भी हैदराबाद के नाम रहे- 287/3 आरसीबी के खिलाफ और 277/3 एमआई के खिलाफ। आज SRH vs RR मुकाबले में टीम से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

IPL 2025 से पहले IPL विनर कप्तान की बड़ी भविष्यवाणी, अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहेगी RCB

अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल पर होंगी फैंस की निगाहें

आज के इस SRH vs RR मुकाबले में दो भारतीय सलामी बल्लेबाज आमने-सामने होंगे। दोनों ही खिलाड़ी विपक्षी टीम को अकेले दम पर ध्वस्त करने की काबिलियत रखते हैं और पावरप्ले में विस्फोटक बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। आईपीएल 2024 में यशस्वी जायसवाल ने 15 पारियों में 31.1 की औसत और 156 के स्ट्राइक रेट से एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 435 रन बनाए थे। वहीं अभिषेक शर्मा ने 16 पारियों में 32.3 की औसत और 204 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ तीन अर्धशतकों की मदद से 484 रन बनाए थे।

Rajasthan Royals जयपुर में बनाएगी खुद का नया क्रिकेट स्टेडियम, एक विशाल स्पोर्ट्स एरिना, जयपुर की धड़कन बनेगा

नितीश कुमार रेड्डी और रियान पराग भी दिखाएंगे दम

नितीश कुमार रेड्डी को पिछले आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के साथ मौका मिला, जबकि रियान पराग, जो कई औसत सीजन के बाद संघर्ष कर रहे थे, ने भी बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारतीय टी20 टीम में जगह बनाई। SRH vs RR इस मैच में दोनों खिलाड़ी अहम भूमिका निभा सकते हैं। आईपीएल 2024 में नितीश कुमार रेड्डी ने 11 पारियों में 33.7 की औसत और 143 के स्ट्राइक रेट से दो अर्धशतकों की मदद से 303 रन बनाए। वहीं रियान पराग ने 14 पारियों में 52.1 की शानदार औसत और 149 के स्ट्राइक रेट के साथ चार अर्धशतकों की मदद से 573 रन जड़े।

KKR vs RCB: पहला मुकाबला ही दमदार, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI; पिच रिपोर्ट

SRH vs RR आज के मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, धु्रव जुरेल, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा।