नई दिल्ली। SRH vs PBKS: IPL-2021 फेज-2 में आज दिन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है। हैदराबाद की अनुशासित गेंदबाजी के सामने पंजाब का कोई बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सका। और पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 125 रनों पर ही अटक गई। अब हैदराबाद को जीत के लिए 126 रन बनाने होंगे।
.@Jaseholder98 – standing tall & delivering the goods! 👍 👍
Two wickets in quick succession for the @SunRisers all-rounder. 👌 👌#PBKS lose KL Rahul and Mayank Agarwal. #VIVOIPL #SRHvPBKS
Follow the match 👉 https://t.co/B6ITrxUyyF pic.twitter.com/z6XqbfDiGE
— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2021
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही। 5वें ओवर में जेसन होल्डर ने केएल राहुल (21) और मयंक अग्रवाल (5) को आउट कर SRH को दो बड़ी सफलता दिलाई। आज के मैच में क्रिस गेल से बड़ी पारी की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन उन्होंने भी निराश किया और (14) रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए। निकोलस पूरन (8) का बल्ला भी खामोश रहा और वह संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हुए।
Match 37. 4.1: WICKET! KL Rahul (21) is out, c sub (Jagadeesha Suchith) b Jason Holder, 26/1 https://t.co/DhKr1GXPBH #SRHvPBKS #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2021
यह दोनों टीमें अभी पॉइंट्स टेबल में आखिरी दो स्थानों पर मौजूद हैं। पंजाब की टीम 9 मैचों से 6 अंक लेकर सातवें नंबर पर है। वहीं, हैदराबाद की टीम 8 मैचों से 4 अंक लेकर आठवें नंबर पर है। जहां तक हेड टु हेड भिड़ंत का सवाल है तो इस मामले में हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है। IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 17 मैच हुए हैं। हैदराबाद ने 12 में जीत हासिल की है। पंजाब को सिर्फ 5 मुकाबलों में जीत मिली है।
नटराजन के बाहर होने से SRH को झटका
मई में कोरोना महामारी की एंट्री के कारण IPL 2021 को रोकना पड़ा था। इसलिए BCCI को फेज-2 का आयोजन करना पड़ रहा है। इस बार भी एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो चुका है। वह खिलाड़ी हैं हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी.नटराजन। वे डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हैं, लिहाजा उनकी गैरमौजूदगी हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ा रही है। हैदराबाद ने नटराजन की जगह नेट गेंदबाज जम्मू कश्मीर के उमरान मलिक को टीम में लिया है। हालांकि प्लेइंग-11 में उनके चुने जाने की संभावना बहुत ही कम है।
Team News@SunRisers remain unchanged. @PunjabKingsIPL make 3 changes as Nathan Ellis, Chris Gayle and Ravi Bishnoi named in the team. #VIVOIPL #SRHvPBKS
Follow the match 👉 https://t.co/B6ITrxUyyF
Here are the Playing XIs 🔽 pic.twitter.com/owAlry0KxI
— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2021
दोनों टीमें
पंजाब किंग्स- केएल राहुल (w/c), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद।