हैदराबाद। SRH vs PBKS: पिछले सीजन की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2025 में पहले मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत के बाद हाल बेहाल हो गया है। लगातार चार मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में शनिवार शाम उसकी श्रेयस अय्यर की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही पंजाब किंग्स के साथ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ंत होने जा रही है। सीजन में दूसरी जीत के लिए संघर्ष कर रही पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ आज घरेलू मैदान पर दमदार वापसी करने के लिए बेताब होगी।
#SherSquad, let’s back our 🦁s in Hyderabad! 💪 pic.twitter.com/2yX6oCD0p2
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 11, 2025
लगातार चार मैच में हैदराबाद को मिली है हार
पिछले साल के उप विजेता सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पहले मैच में 286 रन बनाकर 44 रन से शानदार जीत हासिल की थी। लेकिन, इसके बाद उसके बल्लेबाज कुंद पड़ गए जिसका असर परिणाम पर भी साथ देखने को मिल रहा है। आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर सनराइजर्स की टीम पिछले तीन मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। उसने इन मैच में 163, 120 और 152 रन ही बनाए। बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उसे इन मैच में हार का सामना करना पड़ा। इससे उसका नेट रन रेट भी खराब हो गया। आज SRH vs PBKS मैच में हैदराबाद के लिए हर हाल में जीत जरूरी है।
Waaaatttcchhoooutttt, Maxi’s coming in hot tomorrow! 💥 pic.twitter.com/gFurcAxPmm
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 11, 2025
आक्रामक खेल हैदराबाद पर उल्टा पड़ा
सनराइजर्स के पास ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। लेकिन, पिछले कुछ मैच में अति आक्रामकता के कारण उन्हें अपने विकेट गंवाने पड़े। पिछले साल सनराइजर्स की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हेड और अभिषेक इस बार अभी तक टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए हैं। वर्तमान सत्र में इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 15 रन की है। हेड के प्रदर्शन में आश्चर्यजनक रूप से गिरावट आई है। वह अभी तक पांच पारियों में 67, 47, 22, 04 और 08 रन ही बना पाए हैं। अभिषेक की बल्लेबाजी में भी निरंतरता का अभाव है। मौजूदा सत्र में उनका सर्वोच्च स्कोर 24 रन है। आज SRH vs PBKS मुकाबले में अभिषेक और हेड की जोड़ी पर निगाहें होंगी।
Whatever it takes 💪#PlayWithFire | #SRHvPBKS | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/Zp2Y2eAofe
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 12, 2025
ईशान किशन सहित अन्य खिलाड़ी नहीं जारी रख पाए हैं फॉर्म
किशन ने पहले मैच में नाबाद शतक लगाया था लेकिन इसके बाद वह अपने इस प्रदर्शन को जारी नहीं रख पाए। सनराइजर्स के मध्यक्रम के मुख्य बल्लेबाज क्लासेन भी अभी तक उम्मीद पर खरा नहीं उतरे हैं। SRH vs PBKS मैच से पहले सनराइजर्स के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने कहा कि उनकी टीम अपने आक्रामक अंदाज को नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि हम जानते हैं कि हमने अपनी इस शैली के दम पर जीत हासिल की हैं लेकिन हमें परिस्थितियों का सम्मान करना होगा। हमें परिस्थितियों का अच्छी तरह से आकलन करना होगा जैसा कि हम अभी तक नहीं कर पाए हैं।’
That follow-through screams 6️⃣ 😮
Travis Head | #PlayWithFire | #SRHvPBKS | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/kT0QObYWVB
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 11, 2025
इधर, अय्यर की कप्तानी में धमाल मचा रही है पंजाब
इसके विपरीत पंजाब किंग्स ने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। यह भारतीय बल्लेबाज आगे बढक़र नेतृत्व कर रहा है। उसको प्रियांश आर्य के रूप में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मिला है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में शतक जड़ा था। पंजाब के गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल और मार्को यानसन ने अच्छा प्रदर्शन किया है। श्रेयस अय्यर सिर्फ 4 मैचों में 168 रन बनाकर शीर्ष फॉर्म में हैं। 200 के स्ट्राइक रेट और दो अर्द्धशतकों के साथ, वे आगे से नेतृत्व कर रहे हैं। प्रियांश आर्य युवा स्टार ने सिर्फ 39 गेंदों में आईपीएल इतिहास में किसी अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक जड़ा। ऐसे में आज SRH vs PBKS मैच में हैदराबाद के लिए पंजाब से पार पाना आसान नहीं होगा।
LSG vs GT: आज वीकेंड डबल हेडर, दबदबा कायम करने उतरेगी गुजरात; लखनऊ से मुकाबला जोरदार
SRH vs PBKS मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, कामिंडू मेंडिस, नीतीश कुमार रेड्डी, हाइनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल/जयदेव उनादकट, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी।
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसमिरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्युसन, युजवेंद्र चहल।