SRH vs LSG: आज होगा आतिशी मुकाबला, हैदराबाद में रनों की बरसात की उम्मीद

295
SRH vs LSG big match today, all eyes on hyd's batting lineup, prediction and possible xi, pat cummins, rishabh pant
Advertisement

हैदराबाद। SRH vs LSG: आईपीएल के 18वें सीजन का 7वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी जहां पैट कमिंस संभाल रहे हैं, तो वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधों पर होगी। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के पास एक से एक मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं। लखनऊ को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद हार मिली थी, ऐसे में लखनऊ इस मैच में जीत की पटरी पर लौटने का प्रयास करेगी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड में लखनऊ का पलड़ा भारी

SRH vs LSG हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 4 मैच खेले गए हैं। इनमें से लखनऊ की टीम ने तीन बार मैच को अपने नाम किया है तो वहीं हैदराबाद की टीम सिर्फ एक बार ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी है। दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत साल 2022 में हुई थी जिसमें लखनऊ को 12 रनों से जीत हासिल हुई। वहीं इसके बाद साल 2023 में दोनों टीमों के बीच 2 बार भिड़ंत देखने को मिली थी, उसमें लखनऊ की टीम 5 और 7 विकेट से दोनों मैच को अपने नाम करने में कामयाब हुई थी। पिछले सीजन हैदराबाद और लखनऊ के बीच एक मुकाबला खेला गया था, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने एकतरफा 10 विकेट से जीत हासिल की थी।

हैदराबाद के मैदान पर हाई स्कोरिंग होता है मुकाबला

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले SRH vs LSG इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर गेंदबाजों के लिए खुद को बचाना काफी मुश्किल भरा काम होता है। वहीं पिछले सीजन में यहां पर खेले गए 7 मैचों में से एक मुकाबला जहां बारिश की वजह से धुल गया था। वहीं 7 पारियों में स्कोर 200 से ज्यादा बनते हुए देखने को मिला था। टॉस जीतने वाली टीम के लिए पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी का चुनाव करना आसान काम नहीं रहने वाला है। क्योंकि, यदि वह पहले बल्लेबाजी करती हैं तो उन्हें कम से कम 250 के लगभग का स्कोर देखना होगा।

RR vs KKR : कोलकाता ने खोला जीत का खाता, राजस्थान को 8 विकेट से दी मात

ट्रेविस हेड पर रहेंगी नजरें, लखनऊ को आवेश से उम्मीद

SRH vs LSG इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रेविस हेड पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, जिसमें उन्होंने सीजन की शुरुआत भी काफी शानदार तरीके से की है। हेड ने पहले मुकाबले में सिर्फ 31 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उनके बल्ले से 9 चौके और तीन छक्के देखने को मिले थे। यदि हेड पिच पर टिक जाते हैं तो ऐसे में वह मुकाबले को पूरी तरह से एकतरफा कर देंगे। हेड की काट के रूप में आवेश खान एलएसजी के लिए कारगर विकल्प साबित हो सकते हैं। आवेश फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद लखनऊ के दल के साथ जुड़ चुके हैं और उनके चयन के लिए उपलब्ध रहने की भी उम्मीद है। आवेश चार टी20 पारियों में दो बार हेड को अपना शिकार बना चुके हैं।

IPL 2025: अंक तालिका में PBKS की ऊंची छलांग, लेकिन SRH को डिगा नहीं पाई

प्लेयर्स की फार्म को देखते हुए एसआरएच का पलड़ा भारी

इन सभी आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए और दोनों टीमों के मौजूदा फॉर्म को देखा जाए तो उसमें आज SRH vs LSG मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का पलड़ा काफी भारी दिखाई दे रहा है। भले ही हेड टू हेड रिकॉर्ड में लखनऊ की टीम भारी दिख रही हो लेकिन पिछले सीजन से अब तक सनराइजर्स ने जिस तरह का खेल बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दिखाया है उसके बाद उनको रोकना किसी भी दूसरी टीम के लिए काफी मुश्किल भरा रहा है। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।

RR vs KKR: पहली जीत की तलाश में राजस्थान और कोलकाता, बल्लेबाजों पर दारोमदार

SRH vs LSG मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जम्पा।

लखनऊ सुपर जाएंट्स: मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह।