SRH vs GT: आज हैदराबाद के लिए जीत जरूरी, GT की नजरें विजयी हैट्रिक पर

117
SRH vs GT match today, head to head, prediction ans possible playing xi, pat cummins, shubhman gill
Advertisement

हैदराबाद। SRH vs GT: आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने इस सीजन अब तक 3-3 मुकाबले खेले हैं। सनराइजर्स को अपने 3 मैचों में से दो में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं एक में उनको जीत मिली है। वहीं गुजरात टाइटंस की बात करें तो उन्होंने तीन में से दो में जीत दर्ज की है, वहीं एक में उन्हें हार मिली है।इस मैच में जहां सनराइजर्स वापसी के इरादे से उतरेगी, वहीं गुजरात भी अपना दम दिखाएगी। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण आईपीएल में अपना विशेष स्थान बनाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उसकी यह आक्रामकता ही हार का कारण बन रही है और गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच में उसे अपनी इस शैली पर आत्ममंथन करना होगा।

बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है हैदराबाद की पिच

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है। हैदराबाद की पिच सपाट रहती है, जिस वजह से यहां रन बनाना आसान रहता है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। आज SRH vs GT मैच में तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में थोड़ी स्विंग मिल सकती है। राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 162 रन है। आईपीएल के इतिहास में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर अब तक कुल 79 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 35 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 43 मुकाबले जीते हैं। वहीं एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला है।

सनराइजर्स ने की थी सीजन की धमाकेदार शुरुआत

सनराइजर्स ने अपने पहले मैच में 286 रन बनाकर धमाकेदार शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उसके बल्लेबाजों की आक्रामकता नहीं चल पाई। सनराइजर्स ने अगले तीन मैच में 190, 163 और 120 रन बनाए। उसे इन तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स की टीम अभी अंक तालिका में 10वें और अंतिम स्थान पर है। पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स की टीम आक्रामकता और अति आक्रामकता के बीच संतुलन बनाने में नाकाम रही है तथा उसके अधिकतर बल्लेबाजों ने अपने विकेट इनाम में दिए हैं। अब आज SRH vs GT मैच में हैदराबाद को बल्लेबाजों से टिककर खेलने की उम्मीद होगी।

PBKS vs RR : राजस्थान की पंजाब पर रॉयल जीत, 50 रनों से दी शिकस्त, आर्चर ने ढहाई किंग्स की पारी

सनराइजर्स के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के बनाने होंगे रन

सनराइजर्स के लिए राहत की बात यह है कि उसकी टीम को SRH vs GT मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलना है जहां अभी तक रन वर्षा होती रही है। सनराइजर्स को अगर हार की हैट्रिक पूरी करने के बाद वापसी करना है तो उसके मुख्य बल्लेबाजों ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिच क्लासेन को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। सनराइजर्स के लिए गेंदबाजी भी चिंता का विषय लगती है क्योंकि युवा लेग स्पिनर जीशान अंसारी (चार विकेट) को छोडक़र कोई भी गेंदबाज खतरनाक नहीं दिख रहा है। कप्तान कमिंस की इकोनॉमी रेट 12.30 रन प्रति ओवर है, जबकि एडम जांपा की इकोनॉमी रेट 11.75 है।

CSK vs DC : चेन्नई सुपर किंग्स को मिली लगातार तीसरी हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रन से हराया

बटलर की फॉर्म में वापसी से गुजरात मजबूत

जहां तक गुजरात टाइटंस का सवाल है तो ऐसा लग रहा है कि उसकी टीम ने अपनी लय हासिल कर ली है। बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ धमाकेदार जीत से उसकी टीम का मनोबल बढ़ा होगा। इस मैच में जोस बटलर ने शानदार अर्धशतक लगाया था। बटलर, कप्तान शुभमन गिल और बी साईं सुदर्शन की मौजूदगी में उसका शीर्ष क्रम काफी मजबूत नजर आता है। इन तीनों बल्लेबाजों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि वह SRH vs GT मैच में भी फॉर्म को जारी रखेंगे।

LSG vs MI : शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी ने पलटा मैच, आवेश खान ने रचा क्लाइमैक्स

SRH vs GT मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी।

गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।