Sourav Ganguly: दिल्ली कैपिटल्स से आईपीएल में वापसी करेंगे गांगुली

0
415
Sourav Ganguly will return to IPL from Delhi Capitals
Advertisement

नई दिल्ली। Sourav Ganguly: बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की एक बार फिर आईपीएल में वापसी की तैयारी है। खबर है कि गांगुली एक बाद फिर दिल्ली कैपिटल्स के साथ नजर आएंगे। हालांकि उन्हें फ्रेंचाइजी में इस बार नई जिम्मेदारी मिलेगी। वे डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की जिम्मेदारी संभालेंगे, यानी वे फ्रेंचाइजी की तीनों टीमों के डायरेक्टर होंगे।

BCCI का चलेगा डंड़ा, विराट-रोहित समेत 5 खिलाड़ी नहीं खेल सकेंगे IPL!

बीसीसीआई सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी की दो अन्य टीमें दुबई की इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) और साउथ अफ्रीका की लीग में खेल रही हैं। पिछले कई दिनों से अंदरखाने दोनों पक्षों के बीच इस नई भूमिका को लेकर बातचीत चल रही थीं। Sourav Ganguly को अक्टूबर 2022 में बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटाया गया था। इसी के बाद से ये कयास लगने लगे थे कि गांगुली आईपीएल के माध्यम से क्रिकेट में अपनी नई पारी शुरू करेंगे।

IPL Auction: ऐसे 5 खिलाड़ी जिनका डेब्यू तक नहीं हुआ, लेकिन टीमों ने खोल दिया खजाना

पहले भी टीम के साथ रह चुके है

दरअसल, Sourav Ganguly पहले भी दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए थे। वे पूर्व में टीम में मेंटर की जिम्मेदारी निभा रहे थे। इससे पहले गांगुली IPL में बतौर कप्तान और प्लेयर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पुणे वारियर्स की टीम से खेल चुके हैं। इसके अलावा वे पुणे की टीम में कप्तान के साथ मेंटर की भूमिका भी निभा रहे थे। ऐसे में आईपीएल में गांगुली खिलाड़ी और प्रबंधन के हिस्से के रूप में लंबा समय बिता चुके हैं। इसके बाद वो बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर पहुंचे और बतौर प्रशासक आईपीएल के संचालन में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में यह देखना रोचक होगा इस अपनी नई पारी में गांगुली कितना सफल हो पाते हैं।

IPL Auction: सैम करन बने सबसे महंगे खिलाड़ी, स्टोक्स-ग्रीन पर भी बरसे पैसे

विवाद के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटाए गए

सौरव गांगुली 2019 में BCCI के अध्यक्ष बने थे। उन्हें 2022 में पद से इस्तीफा देना पड़ा। उनकी जगह 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी ने ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Sourav Ganguly के बतौर अध्यक्ष कार्यकाल से बीसीसीआई का एक प्रभावी गुट सहमत नहीं था। यही कारण रहा कि उन्हें अध्यक्ष पद पर एक और कार्यकाल देने का विरोध किया गया। इसके बाद बीच का रास्ता निकालते हुए उन्हें आईपीएल चेयरमैन पद का ऑफर किया गया था। लेकिन, गांगुली ने इससे यह कहते हुए इनकार कर दिया कि बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने के बाद वो उसकी किसी उपसमिति का अध्यक्ष नहीं बनना चाहते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here