यूएई में 19 सितंबर से शुरू होनी है IPL, कोविड प्रोटोकाॅल का पालन जरूरी
नई दिल्ली। 19 सितंबर से शुरू हो रही IPL की तैयारियों का जायजा के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली दुबई के लिए रवाना हुए। गांगुली दुबई पहुंचकर वहां मौजूद बीसीसीआई अधिकारियों से फीडबैक लेंगे और फ्रेंचाइजी टीमों से भी मुलाकात करेंगे।
भारत से रवाना होते समय गांगुली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि यह उनके पिछले 6 महीने की पहली फ्लाइट है। इस दौरान जीवन में नाटकीय ढंग से बदलाव हुए हैं। 19 सितंबर से हो रहा IPL बायो-सिक्योर माहौल में होगा। खिलाड़ियों और स्टाफ को कड़ी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा।
IPL के चेयरमैन बृजेश पटेल पहले ही अपने अधिकारियों के साथ दुबई पहुंच चुके हैं। अब गांगुली भी दुबई पहुंच गए हैं। जहां अब बीसीसीआई और IPL अधिकारी स्थितियों का जायजा लेंगे। तथा मैचों के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा भी करेंगे। समीक्षा बैठक इस मायने में ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है कि तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद भी फ्रेंचाइजी टीमों में खिलाड़ी अथवा स्टाफ मेंबर्स का कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला रूक नहीं रहा है।
मास्क-फेस शील्ड में दिखे गांगुली
गांगुली ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की। इसमें वे मास्क ओर फेस शील्ड पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 6 महीने में मेरी पहली यह मेरी पहली फ्लाइट है। IPL के लिए दुबई जा रहा हूं। जीवन में नाटकीय ढंग के बदलाव आए हैं।
पुरुष Hormone कम करो, नहीं तो महिलाओं की जगह पुरुषों के साथ दौड़ो
सभी 60 IPL मैच तीन ही स्टेडियम में होंगे
IPL में फाइनल समेत सभी 60 मैच दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के हर 5वें दिन खिलाड़ी और स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा। आईपीएल में अनलिमिटेड कोरोना सब्सटिट्यूट की भी मंजूरी दी गई है। यानी टूर्नामेंट में कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकलता है, तो टीम उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी टीम में शामिल कर सकेंगी।
UEFA Nations League: इंटरनेशनल फुटबॉल में Ronaldo ने किया 100वां गोल
IPL में गेम चेंजर साबित होंगे स्पिनर्स
इसी बीच, आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) टीम के डायरेक्टर माइक हेसन ने कहा कि इस बार टूर्नामेंट में स्पिनर्स गेम चेंजर साबित होंगे। वहीं, टीम के लिए 150 से 160 रन मैच विनिंग स्कोर हो सकता है। IPL में आरसीबी अपना पहला मैच 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।
Aus vs Eng : तीसरे टी-20 में जीतकर ऑस्ट्रेलिया फिर नंबर 1
स्मिथ और वॉर्नर शुरुआती मैच नहीं खेल सकेंगे
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन में राहत देने की अपील को ठुकरा दिया है। इंग्लैड में चल रही सीमित ओवर की सीरीज खत्म होने पर यूएई आने पर दोनों टीम के खिलाड़ियों को 6 दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा। यानी स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो जैसे बड़े खिलाड़ी IPL के शुरुआती मैच में नहीं खेल सकेंगे। इनमें इस बार सबसे महंगे 15.5 करोड़ रुपए में बिके ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी शामिल हैं। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है।