Shreyas Iyer होंगे पंजाब किंग्स के नए कप्तान, IPL 2025 में संभालेंगे कमान

0
93
Shreyas Iyer
Advertisement

मुंबई। Shreyas Iyer आईपीएल में पंजाब किंग्स के नए कप्तान होंगे। आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने इसका औपचारिक ऐलान किया। हालांकि इसकी उम्मीद पहले से ही जताई जा रही थी। Punjab Kings ने श्रेयस को सऊदी अरब (जेद्दा) में आयोजित मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। तभी से इस बात की चर्चाएं गर्म थीं कि श्रेयस की कप्तानी में ही टीम आईपीएल 2025 में खेलने उतरेगी।

दरअसल, Shreyas Iyer की कप्तानी में ही IPL के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बनी थी। वे दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं। श्रेयस टीम की कमान संभालने के लिए जल्द ही हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ फिर से जुड़ेंगे। आईपीएल 2025 का आगाज 21 मार्च से होने जा रहा है। इस सीजन का ओपनिंग मैच कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं, 25 मई को टूर्नामेंट का फाइनल भी होगा।

कप्तान बनने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा-

‘मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर अपना विश्वास जताया है। मैं कोच पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं। टीम मजबूत दिख रही है, जिसमें क्षमतावान और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है। मुझे उम्मीद है कि मैनेजमेंट द्वारा दिखाए गए विश्वास को हम अपना पहला खिताब दिलाकर चुका पाएंगे।’

Shreyas Iyer का कप्तानी में अच्छा रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर का कप्तानी में रिकॉर्ड बेहद अच्छा है। उन्होंने 70 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है। उन्हें 38 मैचों में जीत मिली है, जबकि 29 मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा है। साथ ही 2 मैच टाई और एक नो रिजल्ट रहा है। श्रेयस का विनिंग परसेंट 54.28 रहा है।

IPL 2025 होगा 21 मार्च से, 25 मई को फाइनल, WPL 7 फरवरी से

IPL के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी है अय्यर

Shreyas Iyer आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा है। उनसे ज्यादा ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए की राशि में खरीदा है। वहीं, वेंकटेश अय्यर को कोलकाता ने 23.75 करोड़ रुपए में अपने साथ रखा है।

श्रेयस ने KKR को तीसरा टाइटल जिताया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर 2024 का टाइटल जीता था। टीम इस लीग में तीसरी बार चैंपियन बनी थी। टीम 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में भी खिताब जीत चुकी है।