नई दिल्ली। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने आइपीएल करियर का 200वां मैच खेला। इस मैच में उन्होंने काफी अच्छी पारी खेली। उन्होंने इस मैच में नाबाद 88 रन बनाए और आइपीएल में ये उनका 46वां अर्धशतक भी था। धवन ने इस पारी के दम पर आइपीएल में अपने 6000 रन जबकि टी20 क्रिकेट में 9000 रन भी पूरे किए। यही नहीं इस पारी के दम पर वो इस लीग में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने साथ ही साथ सीएसके के खिलाफ भी सबसे ज्यादा रन बनाने की उपलब्धि अपने नाम की।
Milestone 🚨 – 6000 IPL runs and counting for @SDhawan25 👏👏
He is only the second player to achieve this feat in IPL.#TATAIPL #PBKSvCSK pic.twitter.com/G4Eq1t88Dx
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2022
Shikhar Dhawan के IPL में छह हजार रन पूरे हो गए। उन्होंने 199 पारियां खेली हैं। धवन आईपीएल में छह हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज थे। उनके नाम आईपीएल में 6402 रन हैं। विराट ने 215 मैचों की 207 पारियों में इतने रन बनाए हैं। उनका औसत 36.58 और स्ट्राइक रेट 129.81 का है। कोहली के नाम पांच शतक और 42 अर्धशतक हैं।
IPL 2022: आज बेंगलुरु के खिलाफ हिसाब बराबर करने उतरेगी Rajasthan Royals
रोहित शर्मा का रिकार्ड तोड़ा
Shikhar Dhawan आइपीएल में CSK के खिलाफ 1000 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बने साथ ही साथ इस लीग में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी पहले नंबर पर आ गए। इससे पहले रोहित शर्मा इस लीग में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर थे, लेकिन अब वो दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं।
IPL 2022: नहीं चले धोनी, अहम मुकाबले में पंजाब से 11 रनों से हारी चेन्नई
Shikhar Dhawan ने सीएसके के खिलाफ आइपीएल में अब तक 1029 रन बनाए हैं और किसी एक टीम के खिलाफ ये इस लीग में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा रन है। वहीं रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ 1018 रन बनाए हैं और वो इस मामले में धवन के बाद अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। आइपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर डेविड वार्नर हैं जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 1005 रन बनाए हैं।
Para Badminton International: ब्राजील में भारतीय शटलर्स की धूम, 9 गोल्ड सहित 28 पदक जीते
IPL में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
1029 रन- Shikhar Dhawan v CSK
1018 रन- रोहित शर्मा v KKR
1005 रन- डेविड वार्नर v PBKS