RR vs PBKS : पंजाब ने राजस्थान को 10 रनों से हराया, प्लेऑफ एंट्री के और करीब पहुंचा

613
RR vs PBKS, Punjab Kings beat Rajasthan Royals by 10 runs, moved closer to IPL 2025 playoff, Latest Sports Update
Advertisement

जयपुर। RR vs PBKS : पंजाब ने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए दावा मजबूत कर लिया। इस जीत के साथ ही पंजाब 17 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 219 रन बनाए थे। राजस्थान ने जवाब में 20 ओवर में सात विकेट पर 209 रन बनाए। राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल ने अर्धशतक जड़े, लेकिन पंजाब की टीम गेंदबाजों के दम पर वापसी करने में सफल रही।

IPL 2025 : बारिश ने कराई रवानगी, KKR आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

यशस्वी जायसवाल को ऑरेंज कैप

पंजाब के खिलाफ राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी की बदौलत यशस्वी ने एक बार फिर ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली। यशस्वी के खाते में अब 13 मैचों में 523 रन जुड़ चुके हैं। यशस्वी ने RR vs PBKS मैच में 25 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्का जड़ा। जायसवाल ने वैभव सूर्यवंशी के साथ मिलकर राजस्थान को तूफानी शुरूआत दी। उन्हें हरप्रीत बरार ने आउट किया।

RR vs PBKS : पावरप्ले में राजस्थान की तूफानी बल्लेबाजी

राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पावरप्ले में तूफानी बल्लेबाजी की। यशस्वी जायसवाल और युवा वैभव सूर्यवंशी ने RR vs PBKS मैच में राजस्थान को जबर्दस्त शुरूआत दी। दोनों ने ताबड़तोड़ चौके-छक्के मारने शुरू किए। महज 3 ओवर में ही राजस्थान के खाते में 51 रन जुड़ चुके थे। राजस्थान को पहला झटका वैभव सूर्यवंशी के रूप में लगा। वैभव ने 15 गेंदों पर 40 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वैभव और यशस्वी की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर ही राजस्थान ने पावरप्ले के 6 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर 89 रन जोड़ लिए थे। ये पावरप्ले में राजस्थान का सवोच्च स्कोर है।

RR vs PBKS Live: पंजाब ने दिया राजस्थान को 220 रनों का लक्ष्य

RR vs PBKS मैच में पंजाब किंग्स ने नेहाल वढेरा और शशांक सिंह के अर्धशतकों की मदद से राजस्थान रॉयल्स को 220 रनों का लक्ष्य दिया। पंजाब ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 219 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 34 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, नेहाल वढेरा ने पहले पारी को संभाला और 25 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। उनके आउट होने के बाद शशांक सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिससे पंजाब का स्कोर 200 के पार पहुंचने में सफल रहा।

MRG Chess Championship 2025 का समापन, स्टेट टीम के लिए 8 खिलाड़ियों का चयन

नेहाल वढेरा की धमाकेदार पारी

शुरुआती झटकों के बाद वढेरा ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी निभाई। श्रेयस आउट हो गए, लेकिन वढेरा नहीं रुके। उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा, लेकिन आकाश मधवाल ने वढेरा को पवेलियन भेजा। वढेरा 37 गेंदों पर पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, अंतिम ओवरों में शशांक ने अजमातुल्ला ओमरजई के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 24 गेंदों पर 60 रन जोड़े और पंजाब को अच्छी स्थिति पर पहुंचाया।

शशांक ने भी ठोका अर्धशतक

RR vs PBKS मैच में पंजाब के लिए शशांक 30 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन और ओमरजई नौ गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। इनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 25 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 30, प्रभसिमरन सिंह ने 10 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 21 और प्रियांश आर्या ने नौ रन का योगदान दिया, जबकि मिचेल ओवन खाता खोले बिना आउट हुए। राजस्थान की ओर से तुषार देशपांडे ने दो विकेट लिए, जबकि क्वेना मफाका, रियान पराग और आकाश मधवाल को एक-एक विकेट मिले।

Share this…