RR vs MI : प्लेऑफ की दौड़ से बाहर रॉयल्स, ये रहे राजस्थान की हार के कारण

961
RR vs MI, Why Rajasthan Royals Crashed Out of IPL 2025 Playoffs, Full Breakdown, Latest Sports update
Advertisement

जयपुर। RR vs MI :राजस्थान रॉयल्स IPL 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स भी इस रेस से बाहर हो चुकी है। राजस्थान को अपने अहम RR vs MI मुकाबले में मुंबई के खिलाफ 100 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। जिस राजस्थान ने अपने पिछले मैच में 200 से ज्यादा के स्कोर का सफल चेज किया था। वो मुंबई के सामने 16.1 ओवर में सिर्फ 117 रनों पर ढेर हो गई। ऐसे में इस खबर में हम उन कारणों का विश्लेषण करेंगे, जो राजस्थान की इस हार के जिम्मेदार रहे।

बल्लेबाजों का गैर जिम्मेदाराना रवैया

RR के पास करने को बहुत कम था। पिछले मैच में शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी पहले ही ओवर में आउट हुए तो दूसरे ओपनर यशस्‍वी जायसवाल भी अगले ही ओवर में आउट हो गए थे। यहां से एक साझेदारी की ज़रूरत थी लेकिन RR के बल्‍लेबाज़ों ने आक्रमण को अहमियत दी। ऐसा कोई बल्‍लेबाज़ नहीं दिखा जिसने अपने विकेट को संभालकर रखे। इम्‍पैक्‍ट सब आए कर्ण ने मध्‍य ओवरों के बीच पूरी तरह से गेम पर मुंबई को हावी कर दिया।। कर्ण ने पहले ध्रुव जुरेल को अपनी फ़्लाइट में फंसाया और बाक़ी के पुछल्‍ले बल्‍लेबाज़ों के दो विकेट उनके लिए आसान बात थी। RR vs MI मैच में राजस्थान के बल्लेबाज गैर जिम्मेदाराना तरीके से आउट होते गए।

IPL 2025: अंकतालिका में MI का राज, ऑरेंज कैप की रेस में SKY का दबदबा

मध्यक्रम भी फेल, आर्चर ने बचाई लाज

राजस्थान के टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद जिम्मेदारी मध्यक्रम की थी। लेकिन ये भी नहीं चला। कप्तान रियान पराग सिर्फ 16 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद ध्रुव जुरेल भी अपनी पारी में सिर्फ 11 रन ही जोड़ सके। शिमरन हेटमायर तो खाता भी नहीं खोल सके और पहली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह का शिकार बन गए। शुभम दुबे से उम्मीद थी लेकिन वो भी सिर्फ 15 रन ही बना पाए। ये तो भला हो जोफ्रा आर्चर का, कि उन्होंने 30 रनों की पारी खेली। अन्यथा राजस्थान 100 रनों के स्कोर तक पहुंचने को भी तरस जाती। इस हार ने राजस्थान की प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और साफ कर दिया कि टीम को संजू सैमसन जैसे अनुभवी नेतृत्व की कितनी जरूरत थी।

GT vs SRH: आज हारी तो बाहर होगी हैदराबाद, GT वापसी को बेताब

राजस्थान की खराब गेंदबाजी, लचर फील्डिंग

RR vs MI मुकाबले में Rajasthan Royals की गेंदबाज़ी बिखरी हुई नजर आई। अनुभव की कमी और सटीक योजनाओं का अभाव साफ दिखा। संजू सैमसन की कप्तानी में अक्सर देखा गया है कि वे गेंदबाज़ों को सटीक समय पर बदलते हैं और दबाव बनाते हैं, लेकिन इस मैच में नेतृत्व की कमी से गेंदबाज़ पूरी तरह दिशाहीन लगे। जोफ्रा आर्चर, फारूकी, महीश थीक्षना, आकाश मधवाल सभी महंगे साबित हुए। रही सही कसर खराब फील्डिंग ने पूरी कर दी। मैच के दौरान लगभग आधा दर्जन मौकों पर राजस्थान के फील्डर कैच पकड़ने में नाकाम रहे। यही कारण रहा कि मुंबई के चार बल्लेबाजों ने ही मिलकर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज़ी काफी आक्रामक रही। रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने RR vs MI मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को विस्फोटक शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए ही 116 रन की साझेदारी कर डाली। बाद में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की। राजस्थान का कोई गेंदबाज इन पर लगाम नहीं कस पाया।

Share this…