RR vs LSG: आज होम ग्राउंड पर रॉयल्स की अग्निपरीक्षा, सामने होगी लखनऊ की दीवार

121
RR vs LSG 2nd match today, rajasthan need to win today in home ground, possible playing xi, rishabh pant, sanju samson, latest sports update
Advertisement

जयपुर। RR vs LSG: आईपीएल 2025 में आज डबल हेडर का दूसरा मुकाबला राजस्थान और लखनऊ के बीच आज शाम 7.30 बजे जयपुर में खेला जाएगा। प्रदर्शन में निरंतरता के लिए जूझ रही राजस्थान रॉयल्स लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आज लगातार तीन हार के सिलसिले को तोडऩे के इरादे से उतरेगी। सात मैचों में महज दो जीत के बाद रॉयल्स तालिका में आठवें स्थान पर है। पिछले मैच में उसे दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में हराया था। रॉयल्स को इस हार को भुलाकर अब ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ टीम पर जीत के साथ अंकतालिका में अपनी स्थिति बेहतर करनी होगी।

राजस्थान के कप्तान सैमसन के खेलने पर संशय

गेंदबाजी और बल्लेबाजी में निरंतरता के अभाव से जूझ रही रॉयल्स टीम लय नहीं पकड़ पाई है। कप्तान संजू सैमसन पिछले मैच में बाजू में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए। उनकी उपलब्धता संदिग्ध है। टीम को उनके स्कैन की रिपोर्ट का इंतजार है। रॉयल्स की बल्लेबाजी अभी तक नाकाम रही है और मध्यक्रम दबाव में चल नहीं पाया है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक लगाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं, लेकिन देखना होगा कि क्या आज RR vs LSG मैच में वे इस लय को कायम रख पाते हैं या नहीं।

एलएसजी के पूरन शानदार फॉर्म में, रॉयल्स के लिए बनेंगे चुनौती

दूसरी ओर पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से हारने के बावजूद लखनऊ बेहतर स्थिति में है। सात में से चार मैच जीतकर टीम पांचवें स्थान पर है। लखनऊ के बल्लेबाजों खासकर निकोलस पूरन (सात मैचों में 357 रन) और मिचेल मार्श (छह मैचों में 295 रन) ने धमाल मचा रखा है। बल्लेबाजों की सूची में पूरन पहले और मार्श तीसरे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम ने भी रन बनाए हैं। हालांकि उनके हमवतन डेविड मिलर अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। चेन्नई के खिलाफ कप्तान पंत ने भी 49 गेंद में 63 रन बनाकर हाथ खोले हालांकि टीम को जीत नहीं दिला सके। आज RR vs LSG मैच में भी पूरन पर निगाहें होंगी।

मयंक के जुडऩे से आएगी लखनऊ की रफ्तार में धार

शुरुआत में लखनऊ की कमजोर कड़ी उसके गेंदबाज थे लेकिन उन्होंने अपनी गलतियों से सबक लेकर बेहतर प्रदर्शन किया है। भारत के सबसे तेज गेंदबाज मयंक यादव टीम से जुड़ गए हैं हालांकि टीम प्रबंधन सेंटर आफ एक्सीलेंस से उनके फिटनेस सर्टिफिकेट का इंतजार कर रहा है। वहीं आज RR vs LSG मैच में रॉयल्स के बल्लेबाजों का सामना शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई जैसे गेंदबाजों से होगा।

दिग्वेश और बिश्नोई की जोड़ी से आरआर को बना होगा

दिग्वेश लगातार अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। आईपीएल 2025 में वह अब तक हर मैच में कम से कम एक विकेट लेने में सफल रहे हैं। वहीं, बिश्नोई भी अपनी फॉर्म में वापसी कर रहे हैं। सीएसके के खिलाफ उन्होंने 3 ओवरों में 2 विकेट लिए। पहले चार मैचों में धीमी शुरुआत के बाद बिश्नोई ने आखिरी तीन मैचों में पांच विकेट झटके हैं, और उनका औसत और इकॉनमी रेट बेहतर हो रहा है, जो लखनऊ के लिए शुभ संकेत है। आईपीएल 2025 में एलएसजी का स्पिन विभाग 20 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर है। आज RR vs LSG मैच में लखनऊ के स्पिनर कमाल कर सकते है।

RCB vs PBKS : RCB के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड, जीत से पंजाब की लगी लॉटरी

जयपुर की पिच आज भी करेगी परेशान

अब तक इस सीजन में जयपुर में सिर्फ एक मैच खेला गया है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नौ विकेट से हराया था। हालांकि वह दिन का मैच था और पिच पर दोहरी गति थी। लेकिन शाम में पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हो गई थी। जयपुर एक हाई स्कोरिंग वेन्यू नहीं रहा है और यहां पहली पारी में औसत स्कोर 179 पर पांच रहा है। आज भी जयपुर में भीषण गर्मी पडऩे का अनुमान है लेकिन शाम के समय मौसम ठंडा रह सकता है। आज RR vs LSG इस मैच में ओस का प्रभाव देखने को मिल सकता है।

GT vs DC: आज डबल हेडर डे का पहला मुकाबला ही शानदार, शीर्ष स्थान के लिए भिड़ेंगे टेबल टॉपर्स

RR vs LSG मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।

लखनऊ सुपर जाएंट्स: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह।