RR vs KKR: पहली जीत की तलाश में राजस्थान और कोलकाता, बल्लेबाजों पर दारोमदार

258
RR vs KKR match day, both team need 1st win, prediction and possible playing xi, ajinkya rahane, ryan parag
Advertisement

गुवाहाटी। RR vs KKR: आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज गुवाहाटी के बरसापारा में खेला जाना है। दोनों टीमों को उनके पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में वे आगामी मैच में जीत दर्ज करना चाहेंगे। पिछले मैच में दोनों ही टीमों के गेंदबाजों ने निराशा किया था। पिछले मैच में कोलकाता 175 रन डिफेंड नहीं कर पाई थी तो वहीं राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने उस मैच में 20 ओवर में 284 रन लुटा दिए थे। ऐसे में इस मैच में कोलकाता और राजस्थान के गेंदबाजों को अच्छी वापसी करने होगी। दोनों टीमें अपना पहला मैच हार कर आ रही हैं, तो दोनों टीमों की कोशिश जीत से वापसी करने पर होगी। दोनों टीमों के बीच हुए अब तक 29 मुकाबलों में 14-14 की बराबरी है, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला था।

केकेआर के लिए नारायण हो सकते हैं जीत की कुंजी

अगर RR vs KKR आज के मैच में केकेआर के स्पिनर सुनील नारायण आपको पावरप्ले में गेंदबाजी करते हुए दिखें तो हैरान मत होइएगा। क्योंकि, नारायण के खिलाफ आरआर के नियमित कप्तान संजू सैमसन का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है और वह, नारायण के खिलाफ सिर्फ 80 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। इस दौरान नारायण ने सैमसन को 13 पारियों में तीन बार आउट किया है। उंगलियों की चोट से जूझ रहे सैमसन इस रिकॉर्ड को सुधारना चाहेंगे। वहीं नारायण ना सिर्फ गेंद बल्कि बल्ले से भी आक्रमण के लिए जाने जाते हैं। हालांकि पावरप्ले में उनके खिलाफ महीश तीक्षणा और वनिंदु हसरंगा की श्रीलंकाई स्पिन जोड़ी गेंदबाज़ी करते हुए दिखाई दे सकती है। तीक्षणा ने नारायण को तीन टी20 पारियों में दो बार आउट किया है, जबकि हसरंगा ने तो दो पारियों में उन्हें दोनों बार आउट किया है।

डेथ ओवरों में रसल और रिंकू मचाएंगे धमाल

RR vs KKR मुकाबले के डेथ ओवरों में केकेआर के फिनिशर्स आंद्रे रसल और रिंकू सिंह की आतिशबाजी देखने को मिल सकती है। दोनों आरआर के डेथ गेंदबाजों संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे के सामने बेहतरीन रिकॉर्ड रखते हैं। रिंकू, संदीप के खिलाफ 192 जबकि देशपांडे के खिलाफ 213 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। हालांकि संदीप और देशपांडे दोनों ने रिंकू को एक-एक बार आउट किया है। वहीं रसल तो देशपांडे के खिलाफ 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, लेकिन संदीप के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 92 का है, जिसको वह सुधारना चाहेंगे।

GT vs PBKS : पंजाब ने गुजरात को 11 रन से दी मात, शतक से चूके कप्तान श्रेयस

घरेलू मैदान पर आरआर के कप्तान पराग की परीक्षा

अपने कप्तानी डेब्यू पर तो रियान पराग बल्ले और कप्तानी दोनों में कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन गुवाहाटी के घरेलू मैदान पर वह RR vs KKR मैच से वापसी कर सकते हैं। उन्होंने असम के लिए कप्तानी करते हुए 18 टी20 मैचों में 10 में जीत हासिल की है, जबकि गुवाहाटी में उन्होंने तीन पारियों में 132 के स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाए हैं। बारसापारा स्टेडियम में अब तक 4 ढ्ढक्करु मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 1 मैच पहले बल्लेबाजी वाली टीम ने और 2 मैच दूसरी बल्लेबाजी वाली टीमों ने जीते हैं। इनके अलावा 1 मैच का कोई भी परिणाम नहीं निकल सका है।

IPL 2025: दिल्ली की जीत से बदली अंकतालिका, केकेआर और राजस्थान बेहाल

बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है बारसापारा की पिच

बारसापारा स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है और यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल रहती है। इस मैदान पर अक्सर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। गेंदबाजों को इस पिच पर ज्यादा मदद नहीं मिलती है। जिसके कारण उन्हें विकेट निकालने के काफी मेहनत करनी पड़ती है। तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनर्स यहां पर ज्यादा असरदार साबित होते हैं। आईपीएल में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन का है। यहां आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम है और न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम दर्ज है। उन्होंने यहां 2023 में राजस्थान के खिलाफ 142 रन बनाए बनाए थे। ऐसे में RR vs KKR मुकाबले में धुंआधार बल्लेबाजी देखने को मिल सकती है।

GT vs PBKS: नए कप्तान के साथ अभियान शुरू करेगी पंजाब, सामने होगी गिल की चुनौती

RR vs KKR मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी।

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।