RR vs KKR : कोलकाता ने खोला जीत का खाता, राजस्थान को 8 विकेट से दी मात

251
IPL 2025, RR vs KKR
Advertisement

गुवाहाटी। RR vs KKR : कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के अपने दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से शिकस्त दी। राजस्थान के 152 रनों के लक्ष्य को केकेआर ने 17.3 ओवर्स में हांसिल कर लिया। KKR की इस जीत के हीरो रहे क्विंटन डी कॉक। डी कॉक ने 61 गेंदों पर 97 रनों की धमाकेदार नाबाद पारी खेली। इस पारी में 6 छक्के भी शामिल रहे। दूसरे छोर पर अंगकृष रघुवंशी 17 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे। आईपीएल में राजस्थान की ये लगातार दूसरी हार रही।

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने IPL 2025 के छठे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को 152 रन का टारगेट दिया। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। राजस्थान ने 8 विकेट पर 151 रन बनाए। कोलकाता से हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।

RR vs KKR मैच के टर्निंग प्वाइंट

  • 7वें ओवर की पहली बॉल पर कोलकाता ने पहला विकेट गंवाया। मोईन अली 5रन बनाकर आउट हुए।
  • 8वें ओवर में कोलकाता ने 50 रन का आंकड़ा पार कर किया। हसरंगा के इस ओवर से 11 रन आए।
  • कोलकाता की पारी के दसवें ओवर में क्विंटन डी कॉक डीआरएस लेकर आउट होने से बचे।
  • 11वें ओवर में कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा। रहाणे 18 रन बनाकर आउट हुए।
  • 11वें ओवर में डी कॉक ने 36 बॉल पर फिफ्टी पूरी की।
  • 13वें ओवर में कोलकाता ने 100 रन का आंकड़ा पार किया। डी कॉक और अंगकृष रघुवंशी क्रीज पर हैं।

पावरप्ले में KKR का जोरदार पलटवार

152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर के लिए क्विंटन डी कॉक और मोईन अली ने शुरुआत दी। विशेषकर डी कॉक ने संभलकर खेलते हुए कुछ अच्छे शॉट लगाए। पावरप्ले के 6 ओवर्स में केकेआर ने बिना कोई विकेट खोए 40 रन बनाए। डी कॉक ने इस दौरान 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 25 गेंदों पर 34 रन बनाए। दूसरे छोर पर माईन अली 4 रन ही अपने खाते में जोड़ पाए। पिच के मिजाज को देखते हुए इस RR vs KKR मुकाबले में केकेआर का पावरप्ले खासा अच्छा रहा।

RR vs KKR: राजस्थान ने दिया 152 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा। KKR की धारदार गेंदबाजी के सामने राजस्थान के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन ही बना सके। KKR के लिए वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि स्पेंसर जॉनसन को एक सफलता मिली।

RR vs KKR : रॉयल्स की अच्छी शुरुआत

राजस्थान रॉयल्स ने इस RR vs KKR मुकाबले में अच्छी शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। हालांकि, चौथे ओवर में वैभव अरोड़ा ने संजू सैमसन (13 रन) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद कप्तान रियान पराग और जायसवाल ने पारी को संभालने की कोशिश की और दूसरे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की। पराग 25 रन बनाकर आउट हुए। टीम के लिए ध्रुव जुरेल ने सर्वाधिक 33 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके।

IPL 2025: दिल्ली की जीत से बदली अंकतालिका, केकेआर और राजस्थान बेहाल

RR vs KKR : दोनों टीमों की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेन मफाका।

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: एनरिक नॉर्त्जे, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, लवनीथ सिसोदिया।