जयपुर। RR vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम 9 में से सिर्फ 2 ही मुकाबले जीत सकी है और प्वाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। राजस्थान को पिछले 5 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है। अब आज राजस्थान का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। यह मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। होम ग्राउंड पर राजस्थान अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी। वहीं गुजरात की नजर एक और जीत के साथ प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाने पर होगी।
38 seconds of “𝘚𝘩𝘰𝘵 𝘺𝘢𝘢𝘳” ft. Jaisball 🥵🤌🏻 pic.twitter.com/m4oo4y6nYf
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 27, 2025
राजस्थान कर सकती है एक बदलाव
नियमित कप्तान संजू सैमसन के बिना खेल रही राजस्थान RR vs GT मैच में एक बदलाव कर सकती है। शिवम दुबे को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह रियान पराग अंतिम 11 में युद्धवीर सिंह चरक को आजमा सकते हैं। इसके अलावा राजस्थान में ज्यादा बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आती है। यशस्वी जायसवाल ने पिछले ही मैच में 49 रन बनाए थे। संजू की जगह ओपनिंग कर रहे 14 साल के वैभव सूयवंशी को क्रीज पर टिकने की जरूरत है। वह हर गेंद पर प्रहार करने को देख रहे हैं। नीतीश राणा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल के रूप में राजस्थान के पास मजबूत मिडिल ऑर्डर है। अब तक एक फिफ्टी लगाने वाले शिमरोन हेटमायर को बड़ी पारी खेलने की जरूरत है।
No look because 𝘴𝘰𝘮𝘦𝘣𝘰𝘥𝘺’𝘴 𝘸𝘢𝘵𝘤𝘩𝘪𝘯𝘨 𝘮𝘦 👀 pic.twitter.com/PeJ4Sr5N7a
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 27, 2025
आर्चर के पास होगी गिल को रोकने की जिम्मेदारी
इस सीजन शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों से प्रभावित किया है। उन्होंने बल्ले से भी तीन अर्धशतक लगाते हुए 44 की औसत और 153 के स्ट्राइक रेट से 300 से ऊपर रन बनाए हैं। पिछले मैच में भी उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 90 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली थी, लेकिन इस सीजन के अपने पहले शतक से चूक गए थे। हालांकि RR vs GT मैच में जोफ्रा आर्चर उनके बल्ले का मुंह बंद रख सकते हैं। आर्चर ने जीटी कप्तान को पांच में से तीन पारियों में आउट किया है, जबकि वह आर्चर पर सिर्फ 67 के स्ट्राइक रेट से 10 रन ही बना पाए हैं। गिल भी अपने बेहतरीन फॉर्म के जरिए आर्चर का तोड़ निकालने की कोशिश करेंगे।
Talking cricket – all day, all night 🏏🇮🇳 pic.twitter.com/S16kElQLZU
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 27, 2025
पुरानी टीम के खिलाफ हल्ला बोल सकते हैं बटलर
जॉस बटलर पिछले सीजन तक आरआर के साथ थे। लेकिन ओपनिंग में संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को देखते हुए आरआर ने उन्हें रिलीज कर दिया था। जीटी में भी गिल और साई सुदर्शन के शानदार फॉर्म को देखते हुए बटलर नंबर तीन पर आ रहे हैं, लेकिन तीन अर्धशतकों के साथ 356 रन बनाकर उन्होंने यह बताया है कि उनको छोडऩा राजस्थान की गलती थी। आरआर के गेंदबाजों के खिलाफ बटलर तेजी से रन बनाते हैं और कोई भी गेंदबाज उनको परेशान नहीं कर पाया है। संदीप शर्मा के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 207, आर्चर के खिलाफ 188 और महीश तीक्षणा के खिलाफ 153 है। इसमें से सिर्फ आर्चर ही उन्हें सात में से दो पारियों में आउट कर पाए हैं। आज RR vs GT मुकाबले में बटलर के बल्ले पर निगाहें होंगी।
.@josbuttler, one SMS away 💗 pic.twitter.com/7ZXgTYUCay
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 27, 2025
जीत के रथ पर सवार है गुजरात की टीम
पिछले 2 मैच जीतकर आ रही गुजरात टाइटंस प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं कर सकती है। गुजरात का टॉप ऑर्डर लगातार रन बना रहा है। मौजूद सीजन में साई सुदर्शन अभी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 8 मुकाबलों में 417 रन बना दिए हैं। वहीं गिल 8 मैच में 305 रन ठोक चुके हैं। बटलर ने पिछले ही मैच में 23 गेंदों पर नबाद 41 रन जड़ दिए थे। आज RR vs GT मैच में राहुल तेवतिया का बल्ला चलना गुजरात के लिए जरूरी है। पिछले मुकाबलों में उन्होंने 11 रन ही बनाए हैं। इस दौरान 2 मैच में तो उनका खाता भी नहीं खुला।
Sudirman Cup 2025 : भारत की निराशाजनक शुरुआत, डेनमार्क से 1-4 से हारे
एसएमएस की पिच पर आसान नहीं है रन बनाना
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा मुश्किल काम रहा है। आईपीएल में यहां पर अब तक खेले गए 59 मैचों में से 20 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं तो वहीं 37 मुकाबले टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीतने में कामयाब हुई है। ऐसे में आज RR vs GT मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला लेना चाहेगी। वहीं पहली पारी के औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो यहां पर इस सीजन अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें औसत स्कोर 175 से 180 रनों के करीब का रहा है।
MI vs LSG : मुंबई इंडियंस ने लखनऊ को 54 रन से हराया, टॉप 2 में एंट्री, बुमराह का जलवा
RR vs GT मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर: युद्धवीर सिंह चरक।
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।