IPL 2023: दो सफलतम कप्तान, इस खिताब को जीतने में होते है हर बार नाकाम

0
117
Advertisement

अहमदाबाद। IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी अब तक 4 बार अपनी टीम को आईपीएल ट्रॉफी जिता चुके है। माही एक और खिताब जीतने की उम्मीद के साथ आज शाम गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। वहीं, रोहित शर्मा ने 2008 में आईपीएल डेब्यू किया था। भले ही वह पहले संस्करण से मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं थे, लेकिन टीम को पहली बार आईपीएल का खिताब उन्हीं की अगुआई में मिला। हिटमैन सबसे ज्यादा बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने वाले कप्तान हैं। एमएस धोनी और रोहित शर्मा भले ही सबसे ज्यादा बार अपनी-अपनी फें्रचाइजी के लिए ट्रॉफी उठाने वालों में से रहे हों, लेकिन दोनों का नाम एक लिस्ट से नदारद है।

IPl 2023: फाइनल मुकाबलों में अब तक लगे है सिर्फ दो बार शतक, आज फिर होगा बड़ा धमाल!

प्लेयर ऑफ सीरीज के खिताब से महरूम है माही और रोहित

दरअसल, प्लेयर ऑफ सीरीज का खिताब ऐसा है जिससे यह सफलतम कप्तान भी वंचित है। माही और हिटमैन साल 2008 से लेकर अब तक कभी भी यह खिताब अपने नाम नहीं कर सके। यानी, दोनों ही खिलाड़ी सबसे सफल कप्तानों में तो शुमार हैं, लेकिन बेस्ट परफॉर्मर्स नहीं रहे। बात यहीं खत्म नहीं होती। गौतम गंभीर, जो IPL 2023 में लखनऊ सुपर जांयटस के मेंटॉर हैं, उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 बार आईपीएल खिताब जीता है, गंभीर का नाम भी इस लिस्ट में नहीं है।

IPL 2023: आज गिल के निशाने पर विराट कोहली के दो बड़े रिकॉर्ड, दिखाना होगा बल्ले से कमाल

विराट कोहली जीत चुके है प्लेयर ऑफ सीरीज

विराट कोहली उन सितारों में शामिल हैं, जिन्हें एक बार यह खिताब जीतने का मौका मिला है। यह अलग बात है कि विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कभी भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी, IPL 2023 में भी यह क्रम नहीं टूटा। वैसे, आईपीएल का खिताब जीतने वाले कप्तानों की सूची पर नजर डालें तो इस लिस्ट में केवल एडम गिलक्रिस्ट का ही नाम है। गिलक्रिस्ट ने अपनी कप्तानी में डेक्कन चार्जर्स को ना सिर्फ खिताब जितवाया बल्कि पूरे टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी का ऐसा जादू बिखेरा कि उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

IPL 2023: आज फिर बारिश के खलल का पूर्वानुमान, बिना खेले लग सकती है GT की लॉटरी!

आज धोनी के पास रिकॉर्ड बराबरी का मौका

बता दें कि IPL 2023 का फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से अब सोमवार को खेला जाएगा। महामुकाबले में अगर चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटंस को हरा देती है तो एमएस धोनी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के पांच बार खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। गुजरात के जीतने की स्थिति में हार्दिक पंड्या लगतार दूसरी बार ट्रॉफी उठाने वाले कप्तान बनेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here