IPL 2022 के लिए RCB आज करेगी अपने कप्तान का ऐलान

0
207
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का आगाज होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इस बार आईपीएल कुल 10 टीमें भाग लेंगी। इनमें से 9 टीमों ने अपने कप्तानों का ऐलान कर दिया है, लेकिन सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अभी तक अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है। आईपीएल के 15वें सीजन से पहले आरसीबी आज एक स्पेशल इवेंट के जरिए अपने कप्तान का ऐलान करेगी। साथ ही साथ आरसीबी अनबॉक्स (RCB Unbox) के नाम से बेंगलुरु में होने वाले इस इवेंट में आरसीबी की नई जर्सी का भी अनावरण होना है।

Ind vs SL: डे-नाइट टेस्ट आज. टूट सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

9 टीमें कर चुकी है अपने कप्तान का ऐलान 

गौरतलब है कि IPL 2022 में कुल 10 टीमें नजर आएंगी, क्योंकि इस बार लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटन्स को भी खेलने का मौका मिलेगा। इन दोनों टीमों समेत आईपीएल 2021 खेलने वाली 7 टीमों के कप्तानों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन, पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल, लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल और गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे।

Women’s World Cup 2022 : हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास

RCB के कप्तान की दौड़ में ये दिग्गज खिलाड़ी

IPL 2022  के लिए आरसीबी के कप्तान पद की रेस में पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी नाम शामिल है। वहीं, साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस भी बैंगलोर की टीम के कप्तान पद की दौड़ में बने हुए हैं। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी आरसीबी की कप्तानी सौंपी जा सकती है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी कप्तान पद की रेस में बने हुए हैं। इस तरह इन चार में से किसी एक दिग्गज खिलाड़ी को आरसीबी की कप्तानी मिलने की पूरी संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here