RCB vs PBKS : RCB के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड, जीत से पंजाब की लगी लॉटरी

552
Advertisement

बेंगलुरु। RCB vs PBKS : चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने RCB को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB की टीम 14 ओवर में सिर्फ 95 रन ही बना सकी, जिसमें उन्होंने अपने 9 विकेट गंवा दिए। इसके जवाब में पंजाब ने 12.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

GT vs DC: आज डबल हेडर डे का पहला मुकाबला ही शानदार, शीर्ष स्थान के लिए भिड़ेंगे टेबल टॉपर्स

RCB vs PBKS : घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा हारने वाली टीम बनी RCB

RCB vs PBKS मुकाबले में हार के साथ RCB ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा मुकाबले हारने वाली टीम बन गई है। अब तक RCB ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 46 मुकाबले गंवाए हैं।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : एस जे पब्लिक और जयश्री पेरीवाल की जीत में चमके आदित्य और देवांश

IPL में घरेलू मैदान पर सर्वाधिक हार का रिकॉर्ड (स्टेडियम के अनुसार) :

रैंक टीम स्टेडियम हार की संख्या
1 RCB चिन्नास्वामी, बेंगलुरु 46
2 दिल्ली कैपिटल्स अरुण जेटली, दिल्ली 45
3 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ईडन गार्डन्स, कोलकाता 38
4 मुंबई इंडियंस वानखेड़े, मुंबई 34
5 पंजाब किंग्स आईएस बिंद्रा, मोहाली 30

 

IPL 2025: गुजरात टाइटंस को बड़ा सहारा, ग्लेन फिलिप्स की जगह दासुन शनाका की वापसी

दूसरे स्थान पर पहुंची पंजाब

पंजाब की टीम इस जीत से अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसके सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक हैं। वहीं, RCB की टीम की सात मैचों में यह तीसरी हार है और वह चार जीत के साथ आठ अंक लेकर फिलहाल चौथे स्थान पर है।

आईपीएल 2025 की अंक तालिका

टीम मैच जीते हारे अंक नेट रन रेट
दिल्ली कैपिटल्स 6 5 1 10 0.744
पंजाब किंग्स 7 5 2 10 0.308
गुजरात टाइटन्स 6 4 2 8 1.081
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 7 4 3 8 0.446
लखनऊ सुपर जाएंट्स 7 4 3 8 0.086
कोलकाता नाइट राइडर्स 7 3 4 6 0.547
मुंबई इंडियंस 7 3 4 6 0.239
राजस्थान रॉयल्स 7 2 5 4 -0.714
सनराइजर्स हैदराबाद 7 2 5 4 -1.217
चेन्नई सुपर किंग्स 7 2 5 4 -1.276

 

RCB vs PBKS मुकाबले में पंजाब के लिए नेहाल वढेरा ने सबसे ज्यादा 19 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन बनाए। आरसीबी की ओर से जोश हेजलवुड ने तीन विकेट झटके, जबकि भुवनेश्वर कुमार को दो सफलता मिली।

Share this…