RCB vs PBKS: घर में जीत को तरस रही बेंगलुरू, टक्कर देने को पंजाब भी तैयार

156
RCB vs PBKS match day, rcb willing to conquer home ground, prediction, possible playing xi, virat kohli, shreyas iyer, latest sports news
Advertisement

बेंगलुरू। RCB vs PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए घर में जीत दर्ज करना चुनौती बना हुआ है। आज उनका सामना पंजाब किंग्स से होगा। इस मैच में अगर आरसीबी को जीत दर्ज करनी है तो उन्हं पंजाब के स्पिन आक्रमण से सावधान रहना होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज शाम 7.30 पर खेला जाएगा। आरसीबी और पंजाब दोनों ही इस सीजन नए कप्तान के नेतृत्व में खेल रही हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन अब तक काफी बेहतर देखने को मिला है। आरसीबी की टीम जहां प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है तो वहीं पंजाब किंग्स के भी 8 अंक हैं और वह चौथे नंबर पर काबिज है। ऐसे में इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रह सकता है उसपर सभी की नजरें रहेंगी।

आरसीबी को चहल और मैक्सवेल से रहना होगा सावधान

आरसीबी के बल्लेबाजों को बंगलुरू की धीमी पिच पर गुजरात टाइटंस के आर साई किशोर तथा दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव और विपराज निगम के सामने संघर्ष करना पड़ा था। अब आज RCB vs PBKS मुकाबले में युजवेंद्र चहल और ग्लेन मैक्सवेल उनकी इस कमजोरी का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। यही नहीं, चहल और मैक्सवेल लंबे समय तक आरसीबी की तरफ से खेलते रहे हैं और यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं।

पंजाब के खिलाफ जमकर चलता है कोहली का बल्ला

कोहली का पंजाब के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत बेहतरीन रहा है और उन्होंने इस टीम के खिलाफ पिछली तीन पारियों में तीन अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ पिछली 10 पारियों में आठ बार 20 रन के आंकड़े को पार किया है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 32 पारियों में 35.5 की औसत और 134 के स्ट्राइक रेट से 1030 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल है। इसमें से भी दो अर्धशतक और एक शतक बेंगलुरू के चिन्नास्वामी के मैदान पर आए हैं, जहां पर यह मैच होना है। विराट के फैंस को आज RCB vs PBKS मैच में भी उनसे शानदार पारी की उम्मीद होगी।

पंजाब का स्पिन आक्रमण बन सकता है मुसीबत

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार विकेट लेकर फॉर्म में लौटने वाले चहल का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता। जबकि मैक्सवेल को बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन के बावजूद आज RCB vs PBKS मैच में अंतिम एकादश में जगह मिलना तय है। चहल जादुई गेंदों के बजाय लेंथ के मास्टर हैं। यह लेग स्पिनर ऑफ-स्टंप के बाहर गेंद करके बल्लेबाजों को लंबे शॉट खेलने का लालच देता है जिससे कि वह सीमा रेखा के करीब कैच दे देते हैं। यदि बल्लेबाजों को उनके खिलाफ छक्के मारने हैं तो उन्हें अतिरिक्त प्रयास करने की जरूरत होती है। मैक्सवेल भी एक ऐसे स्पिनर हैं, जो बड़े टर्न या डिपर्स के बजाय नियंत्रण पर भरोसा करते हैं।

MI vs SRH : गिरते-पड़ते मिली मुंबई को जीत, हैदराबाद को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा

आरसीबी के सामने पंजाब को रहना होगा सावधान

आरसीबी के पास क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा के रूप में अच्छे स्पिनर हैं और टीम उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। पंजाब टीम के पास अर्शदीप सिंह और मार्को यानसेन के रूप में अच्छे तेज गेंदबाज हैं, हालांकि वे आरसीबी के जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जितने अनुभवी नहीं हैं। कोलकाता के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में जीत दर्ज करने से पंजाब का हौसला बढ़ा होगा लेकिन उसे आज के RCB vs PBKS मैच में आरसीबी से सतर्क रहना होगा। आरसीबी की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी गहराई है और उस पर पार पाना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं होता है।

Kanni Thahryamal Trophy : माय ऑन स्कूल ने सेंट एंसलम को रौंदा, संस्कार ने सेंट जेवियर को दी शिकस्त

पहली बार होगा श्रेयस और पाटीदार का आमना-सामना

अगर कप्तानों की बात करें तो रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर में बहुत कम समानता है। इस टूर्नामेंट में एक बल्लेबाज के रूप में शानदार रिकार्ड रखने वाले अय्यर ने आईपीएल विजेता कप्तान के रूप में अपनी साख साबित की है। दूसरी तरफ पाटीदार आईपीएल में पहली बार कप्तान बने हैं। लेकिन असमानता यहीं पर खत्म हो जाती है क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी शांत रहकर बड़ी कुशलता से अपनी टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं। इन दोनों खिलाडिय़ों को स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अच्छा बल्लेबाज माना जाता है। इसलिए आज RCB vs PBKS मुकाबले में उनकी बल्लेबाजी में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

Women’s Kabaddi World Cup 2025 बिहार में 1 जून से, 14 देशों में खिताबी भिड़ंत

RCB vs PBKS मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह(विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार विशाक।