KXIP के खिलाफ आरसीबी कप्तान Virat Kohli ने छोड़े थे दो कैच
बल्ला भी रहा फेल, बोले-आगे रहकर करना चाहिए था टीम का नेतृत्व
नई दिल्ली। Royal Challengers Bangalore (RCB) के कप्तान Virat Kohli किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ अपने निजी प्रदर्शन से निराश हैं और उन्होंने कहा है कि उन्हें आगे से टीम का नेतृत्व करना चाहिए था। कोहली ने गुरुवार को इस मैच में पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल के दो कैच छोड़े जिसके बाद राहुल ने बेंगलोर के गेंदबाजों पर आखिरी दो ओवरों में जमकर रन बटोरे। वहीं कोहली बल्ले से भी विफल रहे और सिर्फ एक रन ही बना सके।
- IPL 2020: पंजाब ने RCB को 97 रन से हराया, KXIP की लीग में दूसरी सबसे बड़ी जीत
- के एल राहुल के IPL में 2 हजार रन पूरे
मैच के बाद Virta Kohli ने कहा कि उन्हें सामने से पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी। उन दो कैचों के कारण हमें 30-40 रनों का नुकसान हुआ। विराट ने कहा कि अगर वे KXIP को 180 रनों तक रोक लेते तो RCB पर पहली गेंद से बड़े शॉट्स मारने का दबाव नहीं रहता। हालांकि उन्होंने कहा कि इस तरह की चीजें होती रहती हैं। अच्छे मैच, बुरे मैच आते रहते हैं। यह आगे बढऩे का समय है, लेकिन जैसा विराट ने कहा कि उन्हें आगे रहकर टीम का नेतृत्व करना चाहिए था।
Virat Kohli, Simon Katich and Mike Hesson admit it was a tough night, point out areas to improve on, and more importantly want to trust the processes and the hard work the squad has put in.#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL pic.twitter.com/Ozr4wAXa7O
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 25, 2020
गौरतलब है कि कप्तान लोकेश राहुल (नाबाद 132) की बेहतरीन पारी के द्वारा किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवार को #IPL2020 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 206 रन बनाए। इस लक्ष्य का #KXIP के गेंदबाजों ने #RCB के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने सफलता पूर्वक बचाव किया और 97 रनों से मैच जीता। RCB की टीम 207 रनों के लक्ष्य के सामने 17 ओवरों में 109 रनों पर ढेर हो गई। वह राहुल के निजी स्कोर की भी बराबरी नहीं कर सकी।