बेंगलुरू। RCB vs KKR: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और सैन्य टकराव के कारण स्थगित आईपीएल शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बीच होने वाले मुकाबले के साथ फिर से शुरू होगा। आज सभी की निगाहें हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली पर होंगी। दस दिनों के अप्रत्याशित रूकावट के बाद आरसीबी और केकेआर दोनों अपने-अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। आरसीबी 11 मैचों में 16 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है और यहां जीत टीम के लिए प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर देगी। वहीं, केकेआर 12 मैचों में 11 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है और एक भी हार मौजूदा चैंपियन की नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को खत्म कर देगी।
It’s that time again, and Virat’s focus is to conquer the next game! 👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/aIUpmXdkzf
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 16, 2025
आरसीबी की बल्लेबाजी मजबूत, विदेशी प्लेयर्स भी लौटे
चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध चोटिल हुए कप्तान रजत पाटीदार ने अभ्यास सत्र में बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी की। पाटीदार को उंगली में चोट लगी थी लेकिन नेट सत्र में उन्होंने धाराप्रवाह बल्लेबाजी की। मेजबान टीम के अधिकांश विदेशी खिलाड़ी भी भारत-पाक सैन्य टकराव के बाद स्वदेश लौट आए हैं। फिल साल्ट, लुंगी नगिदी, टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन और रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ी टीम के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि आज RCB vs KKR मैच में देवदत्त पडिक्कल और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की चोट के कारण गैरमौजूदगी एक बड़ी समस्या हो सकती है।
A lot to play for as the road to playoffs intensifies 🤩
Who can make it to the Top 4⃣? 🤔
🔽 Read to find out 🔗 | #TATAIPL
https://t.co/8FTBbz7f0j pic.twitter.com/ThW6O9VSUC— IndianPremierLeague (@IPL) May 16, 2025
आज सबकी नजरें कोहली पर टिकी होगी
RCB vs KKR मैच में सबकी नजरें विराट कोहली पर होगी। स्टेडियम में भी दर्शक उनके नाम का सबसे ज्यादा नारा लगाएंगे। इस दिग्गज बल्लेबाज ने इस सप्ताह की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। इंटरनेट मीडिया पर चल रही चर्चाओं पर अगर गौर करें तो प्रशंसक खेल के पारंपरिक प्रारूप को सबसे ज्यादा महत्व देने वाले इस बल्लेबाज को सम्मानित करने के लिए सफेद जर्सी पहनने की योजना बना रहे हैं। शानदार लय में चल रहे कोहली भी टेस्ट करियर के अचानक समाप्त होने के बाद बल्ले से कुछ प्रभावशाली पारियां खेलना चाहेंगे।
No wasted motion. No mercy. 𝑹𝒂𝑷𝒂 is back, commanding the crease! 😮💨✊https://t.co/AxMSab0dYy#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 16, 2025
केकेआर के बल्लेबाजों ने किया निराश
केकेआर को मौजूदा सत्र में सबसे ज्यादा निराशा अपने बल्लेबाजों से हुई है। कप्तान अजिंक्य रहाणे और युवा अंगकृष रघुवंशी के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने निरंतरता नहीं दिखाई हैं। टीम के लिए लीग चरण के सभी मैच करो या मरो की तरह है ऐसे में उसे वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह से प्रभावी पारियों की उम्मीद होगी। आज RCB vs KKR मैच में टीम को इंग्लैंड के अनुभवी हरफनमौला मोईन अली की कमी खलेगी। मोईन वायरल बुखार के कारण लीग से बाहर हो गए हैं। वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा की केकेआर की गेंदबाजी लाइन-अप ने कई मौकों पर महंगे साबित होने के बावजूद अपनी पकड़ बनाए रखी है।
Ready to swing it 𝐫𝐢𝐠𝐡𝐭 & 𝐭𝐢𝐠𝐡𝐭! 🫡 pic.twitter.com/zjOMdy8heE
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 16, 2025
मैच के दौरान बेंगलुरू में बारिश की 84 फीसदी आशंका
मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि वहां का मौसम फैंस की एक्साइटमेंट पर पानी फेर सकता है। दरअसल आज RCB vs KKR मैच के दौरान बेंगलुरु में बारिश होने के 84 प्रतिशत चांसेस है। ऐसे में अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है। दरअसल, अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स फिलहाल 12 मैचों में 11 पॉइंट्स के साथ 6ठें पायदान पर है। पंजाब किंग्स के खिलाफ उनका एक मैच बारिश की वजह से धुला था। अब उनके पास बचे दो मैच जीतकर अधिकतम 15 अंकों तक पहुंचने का मौका है। अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी उनका मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो केकेआर टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है।
IPL 2025 पर विदेशी खिलाड़ियों को ज्ञान बांट रहे मिचेल जॉनसन, विवादास्पद बयान से विवाद
बारिश से अंक बंटे तो आरसीबी भी फंसेगी
रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खाते में फिलहाल 11 मैचों में 16 अंक है और टीम आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। अगर RCB vs KKR मैच धुलता है तो उनके 12 मैचों में 17 पॉइंट्स हो जाएंगे और टीम बिना किसी मेहनत के पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। हालांकि इस स्थिति में उन्हें प्लेऑफ का टिकट मिलना मुश्किल होगा क्योंकि उनके अलावा चार टीमें- गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स- 17 या उससे अधिक अंक हासिल कर सकती है।
IPL 2025 : पंगा खत्म, अब दिल्ली कैपिटल्स से खेलेंगे मुस्तफिजुर रहमान
RCB vs KKR मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल।
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती।