RCB vs KKR: मैक्सवेल और डीविलियर्स की सूनामी, आरसीबी ने बनाया रनों का पहाड़

0
944

RCB vs KKR: कोलकाता को आरसीबी ने दिया 205 रनों का लक्ष्य

चेन्नई। RCB vs KKR: पहले ग्लेन मैक्सवेल और फिर एबी डीविलियर्स की तूफानी पारी के दम पर RCB ने यहां IPL 2021 के 10वें मैच में 204 रन बनाते हुए KKR के सामने 205 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। मैक्सवेल ने 49 गेंदों पर 78 रनों की धुंआधार पारी खेली। इसमें उन्होंने 3 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। जबकि एबी डीविलियर्स ने सिर्फ 34 गेंदों पर ही 76 रन ठोक दिए। इन पारियों का ही नतीजा रहा कि चेन्नई के इस बड़े मैदान पर भी फैंस को रनों की बारिश देखने को मिली।

आखिरी तीन ओवर्स में आरसीबी ने 56 रन बनाए। 18वें ओवर में 17, 19वें ओवर में 18 और 20वें ओवर में आरसीबी ने 21 रन जोड़े। आखिरी ओवर्स में एबी डीविलियर्स की तूफानी पारी की बदौलत ही आरसीबी का स्कोर रनों तक पहुंच सका। दूसरे छोर पर जेमिसन ने भी डीविलियर्स का अच्छा साथ दिया। जेमीसन भी 4 गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच से पहले इस मैदान पर 150 रनों का स्कोर अच्छा माना जा रहा था लेकिन मैक्सवेल और डीविलियर्स ने इस स्कोर को भी बौना साबित कर दिया। डीविलियर्स ने जेमीसन के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए सिर्फ 18 गेंदों में 50 रन की साझेदारी की।

मैक्सवेल ने 28 बॉल पर फिफ्टी लगाई

देवदत्त पडिक्कल 28 बॉल पर 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराया। पडिक्कल ने मैक्सवेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 बॉल पर 86 रन की पार्टनरशिप की। मैक्सवेल ने 28 बॉल पर फिफ्टी लगाई। यह इस सीजन में उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी है। इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में 41 बॉल पर 59 रन की पारी खेली थी। यह IPL में उनकी 8वीं फिफ्टी है।

RCB की ख़राब शुरूआत

RCB vs KKR मैच में RCB की शुरूआत अच्छी नहीं रही। महज 6 रनों के स्कोर पर ही टीम को सबसे बड़ा झटका लगा। कप्तान विराट कोहली महज 5 रन बनाकर वरूण चक्रवर्ती का शिकार बन गए। टीम इस झटके से उबरी भी नहीं थी कि आरसीबी को दूसरा झटका लगा। 9 रन के स्कोर पर ही रजत पाटीदार भी वरूण चक्रवर्ती का शिकार बन गए। वरूण सिर्फ 1 रन ही बना सके। इसके बाद देवदत्त पडीक्कल और ग्लेन मैक्सवेल ने मिलकर पारी को संभाला। एक छोर पर पडीक्कल एक-एक रन लेकर स्ट्राइक मैक्सवेल को देते रहे। और दूसरे छोर पर मैक्सवेल केकेआर के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते रहे।

BCCI के पूर्व CEO राहुल जौहरी कोरोना संक्रमित 

दोनों टीम में 4-4 विदेशी प्लेयर्स

बेंगलुरु ने आज के मैच में सिर्फ 3 विदेशी प्लेयर्स को मौका दिया। इसमें ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स और काइल जेमिसन शामिल हैं। जबकि, कोलकाता में कप्तान मोर्गन के अलावा आंद्रे रसेल, पैट कमिंस और शाकिब अल हसन शामिल हैं। विराट ने टीम में 1 बदलाव किया है। डैनियल क्रिश्चियन की जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया। जबकि, KKR ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

IPL 2021: पहले Super Sunday में आज भिड़ेंगी ये चार टीमें

RCB vs KKR: दोनों टीम

कोलकाता: नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी,  दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, मोर्गन, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती

ICC T20 World Cup 2021: दिल्ली में आयोजित हो सकते हैं PAK के दो मैच

बेंगलुरु: विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, एबी डिविलियर्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, काइल जेमिसन, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here