RCB vs DC : दिल्ली से हारकर RCB ने बनाया नया रिकॉर्ड, अक्षर पटेल की कप्तानी पर भी सवाल

420
RCB vs DC, RCB set a new record after losing to Delhi, Akshar Patel, IPL 2025, Latest Sports update
Advertisement

बंगलुरू। RCB vs DC : केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स की शानदार और नाबाद शतकीय साझेदारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को उनके ही घर में छह विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ RCB ने कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी बना लिए जिन्हें वे जल्द से जल्द भुलाना चाहेंगे। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली ने न सिर्फ मुकाबला अपने नाम किया, बल्कि पॉइंट्स टेबल में भी मजबूत स्थिति बना ली है।

गुरुवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए RCB vs DC मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 164 रनों के लक्ष्य को महज 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। ये लगातार दिल्ली की चौथी जीत रही, जबकि RCB को पांच मैचों में दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा।

CSK vs KKR: आज धोनी की कप्तानी में जीत तलाशेगी चेन्नई, केकेआर ने भी बनाया नया प्लान!

RCB की पारी: शुरुआत अच्छी, अंत खराब

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही लेकिन टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। निर्धारित 20 ओवर में उन्होंने सात विकेट खोकर 163 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में चार विकेट खोकर 169 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। अक्षर पटेल के नेतृत्व वाली टीम की यह लगातार चौथी जीत है जबकि आरसीबी को पांच मैचों में दूसरी बार मुंह की खानी पड़ी है।

IPL 2025 : रोचक हुई ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दौड़, टॉप पर ये खिलाड़ी

दिल्ली की पारी: शुरुआत खराब, लेकिन अंत शानदार

RCB vs DC मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। टीम ने केवल 58 रन के स्कोर तक चार अहम विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने मोर्चा संभाला और पांचवें विकेट के लिए 111 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी।

  • केएल राहुल ने 37 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और अंत तक 93 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनकी इस पारी में 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

  • ट्रिस्टन स्टब्स ने 38 रनों की अहम पारी खेली जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था।

  • RCB की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे सफल गेंदबाजी की और 2 विकेट चटकाए। वहीं यश दयाल और सुयश शर्मा को एक-एक सफलता मिली।

IPL 2025 : संजू सैमसन पर स्लो ओवर रेट की मार, लगा 24 लाख रूपए का जुर्माना

RCB vs DC : राहुल और स्टब्स की रिकॉर्ड पारी

केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच RCB vs DC मुकाबले में हुई 111 रनों की यह साझेदारी दिल्ली कैपिटल्स के इतिहास में पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड जेपी डुमिनी और रॉस टेलर के नाम था, जिन्होंने 2014 में 110 रन की नाबाद साझेदारी की थी।

Olympics में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी; 2028 खेलों में शामिल हुआ टी20 क्रिकेट

DC के लिए 5वें विकेट से नीचे की सबसे बड़ी साझेदारियां

साझेदारी खिलाड़ी विपक्षी टीम स्थान वर्ष
111* केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स आरसीबी बेंगलुरु 2025
110* जेपी डुमिनी और रॉस टेलर आरसीबी शारजाह 2014
93 ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स केकेआर विशाखापत्तनम 2024
91* केदार जाधव और सौरभ तिवारी एसआरएच रायपुर 2015
91 क्रिस मॉरिस और कगिसो रबाडा एमआई मुंबई (वानखेड़े) 2017

 

RCB vs DC : पॉइंट्स टेबल में बदलाव

  • दिल्ली कैपिटल्स: लगातार चार जीत के साथ अब उनके 8 अंक हो गए हैं और नेट रन रेट +1.278 है।

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, उनका नेट रन रेट +0.539 है।

RCB vs DC: दिल्ली का विजयी रथ रोकने को बेताब बेंगलुरू, धमाकेदार होगा मुकाबला

RCB का एक और अनचाहा रिकॉर्ड

RCB vs DC मुकाबले में हार के साथ आरसीबी ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। बेंगलुरु की टीम अब किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई हैचिन्नास्वामी स्टेडियम में यह उनकी 45वीं हार रही है, जो कि एक नया रिकॉर्ड है।