RCB vs DC: दिल्ली का विजयी रथ रोकने को बेताब बेंगलुरू, धमाकेदार होगा मुकाबला

140
RCB vs DC match day, bengluru willing to stop delhi's consecutive winning streak, head to head, possible playing xi, virat kohli, kl rahul
Advertisement

बेंगलुरू। RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 के 24वें मैच में आमने-सामने होंगे। आरसीबी और डीसी के बीच आज शाम 7.30 बजे बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। डीसी यकीनन इस सीजन की सर्वश्रेष्ठ टीम रही है, क्योंकि वे अब तक कोई मैच नहीं हारने वाली एकमात्र टीम हैं। आरसीबी भी पीछे नहीं है, जिसने इस सीजन में सिर्फ एक मैच गंवाया है। डीसी ने अपने टूर्नामेंट की शुरुआत रोमांचक अंदाज में की। दिल्ली ने एलएसजी को एक विकेट से हराया और 210 रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की। यह लीग के इतिहास में उनका सर्वोच्च स्कोर है। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराया। अपने सबसे हालिया मैच में दिल्ली ने चेन्नई को 25 रनों से हरा दिया।

स्टार खिलाडिय़ों से सजी है आरसीबी, मैच होगा धमाकेदार

दूसरी ओर, आरसीबी ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी सभी जीत घर से बाहर हुई हैं, जिनमें से कुछ सालों में उनकी पहली जीत रही हैं। आरसीबी ने अपने अभियान की शुरुआत केकेआर को उसके घर में 7 विकेट से हराया। इसके बाद उन्होंने सीएसके को 50 रनों से हराया ये 2008 के बाद से चेपक में सीएसके के खिलाफ उनकी पहली जीत थी। जबकि आरसीबी अपने घर में जीटी से हार गई। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एमआई के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल करके शानदार वापसी की। विराट कोहली, रजत पाटीदार, केएल राहुल, अक्षर पटेल, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे स्टार खिलाडिय़ों के साथ आज RCB vs DC धमाकेदार मैच की उम्मीद की जा सकती है।

बिना किसी बदलाव के उतर सकती आरसीबी

दिल्ली कैपिटल्स ने इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी थी। वहीं बेंगलुरु ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रन से मात दी थी। ऐसे में RCB vs DC मुकाबले में रजत पाटीदार प्लेइंग 11 में बिना किसी बदलाव के साथ उतर सकते हैं। टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल सॉल्ट और विराट कोहली टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं। देवदत्त पडिक्कल, कप्तान रजत और जितेश शर्मा भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड गेंद से अहम योगदान दे रहे हैं।

बड़ी जीत के लिए दिल्ली कर सकती है बड़ा बदलाव

दूसरी ओर विजयी रथ पर सवार दिल्ली कैपिटल्स RCB vs DC मैच में एक बड़ा बदलाव कर सकती है। लगातार फेल हो रहे जैक फ्रेजर मैकगर्क की छुट्टी हो सकती है। उनकी जगह फॉफ डूप्लेसिस की अंतिम 11 में वापसी हो सकती है। दिल्ली भले ही पिछले 3 मैच जीत चुकी हो पर मैकगर्क ने कुछ खास नहीं किया है। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 1 रन और हैदराबाद के खिलाफ 38 रन बनाए। चेन्नई के खिलाफ तो उनका खाता तक नहीं खुला था। उनके ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में हैं और फाफ डु प्लेसिस की वापसी से उनका आत्मविश्वास और बढ़ सकता है।

हेड टू हेड मुकाबलों में आरसीबी का पलड़ा भारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के विजेता का नाम जान लेने से पहले ये पता लगा लेते हैं कि हेड टू हेड रिकॉर्ड में इन दोनों में से किसके पास बढ़त मौजूद है। आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक आईपीएल में कुल 31 मैच खेले गए हैं। इसमें आरसीबी को बढ़त हासिल है। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने 19 मैच जीते हैं वहीं दिल्ली कैपिटल्स को केवल 11 मैचों में ही जीत मिली है। हेड टू हेड की ही तरफ गूगल के मुताबिक भी RCB vs DC मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की जीत के चांस ज्यादा नजर आ रहे हैं।

GT vs RR : आईपीएल 2025 में गुजरात का विजयी चौका, राजस्थान को 58 रनों से शिकस्त

RCB vs DC मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

दिल्ली कैपिटल्स: फॉफ डुप्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।