बेंगलुरु। RCB vs CSK : IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) प्लेऑफ़ की दौड़ में मज़बूती से बनी हुई है और टॉप-2 में जगह बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। लेकिन शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ होने वाला RCB vs CSK मुकाबला बारिश के चलते खतरे में पड़ सकता है।
बेंगलुरु में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने शनिवार को भी बारिश की 70 प्रतिशत संभावना जताई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, तीन मई की दोपहर या शाम के वक्त गरज-चमक के साथ तेज़ बारिश हो सकती है, जिससे मैच का आयोजन प्रभावित हो सकता है।
लैक्रोस नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान को 5 गोल्ड
बारिश डाल सकती है खलल
आज बेंगलुरु का मौसम ठीक नहीं रहेगा। दोपहर में कुछ देर धूप खिलेगी, फिर बादल रहेंगे। कुछ स्थानों पर सुबह से देर शाम तक गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। मैच वाले दिन यहां का टेम्प्रेचर 22 से 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं हवा 13 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी।
Shubman Gill : IPL के एंग्री यंग मैन बने शुभमन गिल, मैच में दो बार अंपायर से भिड़े
अभ्यास सत्र को भी किया बाधित
मौसम की इस अनिश्चितता ने दोनों टीमों के अभ्यास सत्र को भी बाधित किया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे अभ्यास शुरू किया, लेकिन केवल 45 मिनट बाद ही बारिश शुरू हो गई, जिससे खिलाड़ियों को मैदान छोड़ना पड़ा। बाद में लगभग 4.30 बजे खिलाड़ी दोबारा अभ्यास के लिए लौटे।
रॉयल चौलेंजर्स बैंगलोर ने शाम करीब पांच बजे से अपनी तैयारी शुरू की थी। विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल जैसे बल्लेबाज़ों ने करीब एक घंटे तक नेट्स में पसीना बहाया, लेकिन अचानक तेज़ बारिश के चलते पूरा अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा। भारी बारिश तीन घंटे तक जारी रही, जिससे बेंगलुरु शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
IPL 2025: GT की जीत ने दिया इस टीम को दोहरा झटका, अभी बाहर नहीं SRH
चेन्नई बाहर, आरसीबी जीती तो प्लेऑफ पक्का!
चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। टीम दस में से केवल दो मैच जीत सकी है। वहीं आरसीबी के लिए यह मुकाबला बेहद निर्णायक है। सात जीत और तीन हार के साथ आरसीबी फिलहाल तीसरे स्थान पर है और RCB vs CSK मैच में जीत उन्हें शीर्ष पर पहुंचा सकती है।
गौरतलब है कि इस सीज़न की शुरुआत में भी बेंगलुरु में एक मैच बारिश से प्रभावित हुआ था, जिसमें पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच मुकाबला 14-14 ओवर का कर दिया गया था। यह मैच आरसीबी ने अपने नाम किया था।