RCB vs CSK: आज टॉप स्पॉट के लिए चेन्नई से टकराएगी RCB, बदल जाएगी प्लेइंग XI

113
RCB vs CSK match day, rcb eyeing for top spot, chennai may ruin equation, ms dhoni, virat kohli, latest sports update
Advertisement

बेंगलुरु। RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आज जब चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगा तो उसकी निगाह प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की करने पर होगी। महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की मौजूदगी के कारण यह मैच खास बन गया है, क्योंकि क्रिकेट प्रेमियों को भारतीय क्रिकेट के इन दोनों दिग्गज खिलाडिय़ों को संभवत: आखिरी बार एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा। इस मैच में जीत दर्ज करने पर आरसीबी के कुल 16 अंक हो जाएंगे और उसका प्लेऑफ में जगह बनाना लगभग सुनिश्चित हो जाएगा।

प्लेऑफ के लिए टॉप 2 पर आरसीबी की नजर

आरसीबी को इसके बाद तीन और मैच खेलने हैं। और, जिस तरह से उसकी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए टीम की निगाह शीर्ष दो में जगह बनाने पर लगी होगी। ताकि उसे फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलें। जहां तक चेन्नई का सवाल है तो उसके 10 मैच में केवल चार अंक हैं और वह प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। हालांकि, धोनी की अगुवाई वाली टीम आज RCB vs CSK मैच में आरसीबी के समीकरण बिगाडऩे के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

धोनी और कोहली पर रहेगी नजर

RCB vs CSK इस मैच में सभी की निगाहें धोनी और कोहली पर टिकी रहेंगी। कोहली इस समय बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं। उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में 443 रन बनाए हैं और वह फिर से ऑरेंज कैप हासिल करने की कोशिश करेंगे जो प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलती है। उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले देवदत्त पडिक्कल से अच्छा सहयोग मिल रहा है। देवदत्त ने अपनी पिछली दो पारियों में दो अर्द्धशतक बनाए हैं। लेकिन कोहली निश्चित रूप से अपने सलामी जोड़ीदार फिल सॉल्ट से अधिक योगदान देखना चाहेंगे।

चिन्नास्वामी में जमकर चलता है कोहली का बल्ला

आईपीएल 2025 में विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक 10 पारियों में 63.3 की शानदार औसत और 139 के स्ट्राइक रेट से 443 रन बनाए हैं, जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं। सीएसके के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड भी दमदार है। उन्होंने 33 पारियों में उन्होंने 1084 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतक और 126 का स्ट्राइक रेट शामिल है। वह चिन्नास्वामी स्टेडियम के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं, जहां उन्होंने आईपीएल में 3140 रन बनाए हैं, जिसमें 23 अर्धशतक और 4 शतक शामिल हैं। ऐसे में हो सकता है कि RCB vs CSK मैच में सीएसके के खिलाफ उनका बल्ला फिर से बोले।

आरसीबी को कप्तान पाटीदार से बड़ी पारी की उम्मीद

आरसीबी को अपने कप्तान रजत पाटीदार से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी। चेन्नई के गेंदबाजों में अभी तक तेज गेंदबाज खलील अहमद और स्पिनर नूर अहमद ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं और आरसीबी के बल्लेबाज इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। लेकिन आज RCB vs CSK मैच में चेन्नई के बल्लेबाजों को इस तरह की राहत नहीं मिलेगी, क्योंकि उनका सामना जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, कृणाल पांड्या और सुयश शर्मा से होगा।

Vaibhav Suryavanshi : IPL 2025 में वैभव के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

सीएसके को हेजलवुड से रहना होगा सावधान

आरसीबी के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड इस सीजन में नई गेंद से बेहद असरदार साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं और 12.3 की स्ट्राइक रेट से विकेट ले रहे हैं। पावरप्ले में वह 7.2 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट ले चुके हैं, जो कि उन्हें इस सीजन में 1-6 ओवर के दौरान दूसरा सबसे किफायती गेंदबाज बनाता है। सिर्फ संदीप शर्मा (6.8) उनसे बेहतर हैं। हेजलवुड शुरुआत, मिडिल ओवर और डेथ ओवरों तीनों फेज में विकेट ले रहे हैं। पावरप्ले में सात विकेट लेने के अलावा उन्होंने मिडिल ओवर में पांच और डेथ ओवरों के दौरान छह विकेट लिए हैं। आज RCB vs CSK मैच में सीएसके को हेजलवुड से सतर्क रहना होगा।

Sreesanth : पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत पर 3 साल का बैन, संजू सैमसन का साथ देने पर हुई कार्रवाई

RCB vs CSK मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, वंश बेदी, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद।

इम्पैक्ट प्लेयर: मथीशा पथिराना

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेट कीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा

Share this…