शारजाह में डीविलियर्स की आतिशबाजी, RCB ने ठोके 194 रन

0
745
RCB set target of 195 runs for KKR in 28th match of IPL 13
Image Credit: Twitter/@IPL
Advertisement

डीविलियर्स और कोहली के बीच 49 गेंदों पर 100 रन की पार्टनरशिप

RCB ने KKR को दिया 195 रनों का टारगेट

नई दिल्ली। एबी डीविलियर्स की 33 गेंदों पर 78 रनों की आतिशी पारी के दम पर आईपीएल-13 के 28वें मैच में RCB ने केकेआर के सामने 194 रनों का स्कोर खड़ा किया। आखिरी 5 ओवर्स में डीविलियर्स ने शारजाह के मैदान में चैकों-छक्कों की ऐसी बारिश की कि KKR के गेंदबाज अपनी गेंदों को ढूंढते ही दिखाई दिए। आखिरी 5 ओवर्स में दोंनों ने RCB के लिए 83 रन जुटाए। अब केकेआर को मैच जीतने के लिए 195 रन बनाने होंगे।

डीविलियर्स और कोहली ने आरसीबी के लिए 49 गेंदों पर 100 रन की पार्टनरशिप की। डीविलियर्स 33 गेंदों पर 73 और कोहली 28 गेंदों पर 33 रन बनाकर नाबाद रहे।

एबी डीविलियर्स ने छक्के के साथ 23 गेंदों पर IPL में अपना 36वां अर्द्धशतक पूरा किया। डीविलयर्स ने किस कदर KKR के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी इसका अंदाजा स्कोर बोर्ड से मिल सकता है। 15वें ओवर की समाप्ति पर RCB का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 111 रन था। यहीं से डीविलियर्स ने चार्ज लिया। 16वें ओवर में डीविलियर्स ने 3 छक्कों की मदद से 18 रन लिए। यही स्थिति अगले ओवर में भी जारी रही। इस ओवर में भी डीविलियर्स ने 2 छक्कों की मदद से 19 रन लिए। इस दौरान कोहली और डीविलियर्स के बीच 50 रनों की साझेदारी भी पूरी हुई। इन 50 रनों में से 42 रन डीविलियर्स के बल्ले से निकले। 18वें ओवर में भी RCB ने 17 रन बनाए।

ऐरोन फिंच और देवदत्त पडीक्कल ने RCB को शानदार शुरूआत दी। दोनों ने पहली गेंद से ही खुलकर शाॅट लगाने शुरू किए। देवदत्त पडीक्कल 23 गेंदों पर 32 रन बनाकर आंद्रे रसैल का शिकार बने। उस समय तक आरसीबी के खाते में 67 रन जुड़ चुके थे।

Olympic क्वालिफिकेशन में हिस्सा लेंगे भारत के 5 जूडो खिलाड़ी

पडीक्कल के बाद कप्तान विराट कोहली फिंच का साथ देने मैदान पर आए। फिंच ने तेजतर्रार 47 रन बनाए लेकिन वो अपने अर्द्धशतक से चूक गए। प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार यार्कर पर फिंच को बोल्ड कर दिया। लेकिन फिंच के आउट होने तक RCB के खाते में 94 रन जुट चुके थे।

रसेल के ओवरऑल टी-20 में 300 विकेट पूरे

आंद्रे रसेल ने ओवरऑल टी-20 करियर में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने RCB के ओपनर देवदत्त पडिक्कल को अपना 300वां शिकार बनाया। इस मैच से पहले वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल, घरेलू और सभी देशों की लीग में खेले 336 टी-20 में 25.84 की औसत से 299 विकेट लिए थे।

दोनों टीमों में एक-एक बदलाव

दोनों टीमों में एक-एक बदलाव किया गया। RCB में मोहम्मद सिराज की वापसी हुई। गुरकीरत सिंह मान को टीम से बाहर किया गया। वहीं, केकेआर में सुनील नरेन की जगह इंग्लैंड के बैट्समैन टॉम बेंटन को शामिल किया गया। बेंटन का आईपीएल में यह डेब्यू मैच है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here